
बिलासपुर,,,, विधुत कर्मचारी एकता यूनियन के अधिवेशन में सर्वसम्मति से श्रीकांत सिंह को प्रदेश महामंत्री और रायगढ़ के जितेंद्र मालाकार को अध्यक्ष चयनित किया गया! वही कार्यकारिणी में 5 उपाध्यक्ष और 15 कार्य समिति सदस्यों का भी चुनाव हुआ, इस अधिवेशन में प्रदेश भर के यूनियन के कर्मचारी बिलासपुर विधत कम्पनी के मुख्यालय तिफरा कार्यालय के कल्याण भवन में एकत्रित हुए!
चयन प्रक्रिया के बाद कर्मचारियों के जीवन से जुड़े 16 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई! साथ ही पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने संविदा कर्मचारियों के निमितिकरण आईटीआई प्रशिक्षितो को नियुक्ति देकर कर्मचारियों की कमी को दूर करने की मांग को लेकर वरिष्ठ अफसरों और शासन के जन प्रतिनिधियों को अपनी मांगों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया! यूनियन के प्रदेश महामंत्री श्रीकांत सिंह ने कहा कि ये मांगे नही हमारा अधिकार है! इसे लेकर रहेंगे, यदि बात से बात नही बनी तो उग्र आंदोलन भी करेंगे ।
श्रीकांत सिंह, प्रदेश महामंत्री विधुत कर्मचारी एकता यूनियन

