0 चीफ इंजीनियर कार्यालय के सभा कक्ष में वेंडर्स के समक्ष रखा पूरा खाखा
0 वेंडर्स लगाकर देंगे 25 साल के लिए सोलर सिस्टम

बिलासपुर। विद्युत वितरण कम्पनी पारम्परिक ऊर्जा स्रोत पर निर्भरता कम कर आम उपभोक्ताओं के लिए पीएम सूर्य घर योजना लेकर आई है। तिफरा चीफ इंजीनियर कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को हुई बैठक के बाद ओएण्डम शाखा के एसई एसके जांगड़े ने योजना के तहत दी जा रही सब्सिडी और उपभोक्ताओं के घरों में अतिरिक्त उत्पादित बिजली को विद्युत कम्पनी द्वारा खरीदने समेत पूरी योजना की जानकारी मीडिया के समक्ष साझा की।
एसई श्री जांगड़े ने बताया कि आम उपभोक्ताओं के बिजली के बिल को जीरो करने अब केंद्र सरकार सौर ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत वितरण कम्पनी लोगों को अपने घर में सोलर सिस्टम लगाने मदद करेगी।
विभाग के वेंडर्स लोगों के घरों में 25 सालों के लिए उपकरण लगा कर देंगे।

ऐसी है सब्सिडी स्किम
एसई श्री जांगड़े ने बताया कि एक वाट के सोलर सिस्टम से 100 यूनिट बिजली उत्पादित होगी। 1 वाट के सोलर सिस्टम की लागत 1 लाख रुपये है जिसके लिए सरकार 30% सब्सिडी दे रही इतना ही नही अगर उपभोक्ता के पास खपत के बाद अतिरिक्त बिजली बच जाती है तो उसकी खरीदी विद्युत कम्पनी करेगी और प्रति यूनिट की दर से उन्हें भुगतान करेगी।
सोलर सिस्टम के लिए लोन भी
जो व्यक्ति नगद राशि देकर इस सोलर सिस्टम को नहीं खरीद सकते उनके लिए Wasn’t बैंक से लोन का भी प्रावधान किया गया है।
देनी होगी बिजली बिल की कॉपी
अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाने के लिए इक्छुक उपभोक्ताओं को केवल अपने घर के बिजली बिल की छाया प्रति प्रस्तुत कर पीएम सूर्य घर एप्प में आवेदन करना होगा इसके बाद विद्युत कम्पनी का स्टाफ उपभोक्ता के घर पहुंच कर इस पूरे कार्य को संपन्न कराएंगे।

