0 एक दिवसीय प्रवास पर स्टार बिल्डकॉन के डायरेक्टर के निवास पहुँचे
0 कहा माता के हित में बात करने वाली भाजपा सरकार ने कैसे रंग बदल लिया

बिलासपुर। एक दिवसीय प्रवास पर न्यायधानी पहुंचे जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने स्टार बिल्डकॉन के डायरेक्टर गौरव तिवारी के निवास में पादुका पूजन कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा की।

उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि प्रदेश सरकार को गौ माता से आवारा शब्द हटा कर निराश्रित कहलाने की जरूरत क्यों पड़ी…उन्होंने कहा गौ माता के हित में बात करने वाली भाजपा सरकार में आखिर कैसे गौ वंश निराश्रित कही जाने लगी है….स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आज गौ माता को पशुओ की श्रेणी से हटाकर सम्मानित लोगो की श्रेणी मे रखने की अवश्यकता है।

जब तक इन्हे सम्मानित लोगो की श्रेणी मे नहीं रखा जायेगा तब तक ऐसे ही शब्दों से अपमानित किया जाता रहेगा। देश में जहां तहां चल रहे राजनीतिक द्वेष और दंगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत देश मे रहने वाले सभी भारत के नागरिक है चाहे वो किसी भी धर्म संप्रदाय के लोग हो, चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लिम सभी के लिए यहाँ क़ानून सामान है और क़ानून को कड़क रखा जाये तो सब सही हो सकता है केवल एक विशेष धर्म और संप्रदाय को देखकर दण्डित करना सही नहीं है। यहाँ सभी धर्मों के लोगो का हक़ है…. इसलिए जरूरत है सभी को एक नजर से देखने की।

