
गीदम/दंतेवाड़ा/ बिलासपुर। दंतेवाड़ा जोन के आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा गीदम के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ के इनोवेटिव टीचिंग स्किल्स एवं प्रैक्टिकल प्रस्तुतीकरण ने बूम मचा दी है। राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने के बाद अब उनका चयन मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षण सामग्री प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है।
बदलते परिवेश में बच्चों को आसान तरीके से सिखाने इनोवेटिव टीचिंग मैथड को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के”सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” विषय पर अंबिकापुर में स्कूल शिक्षा विभाग सरगुजा संभाग द्वारा सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में
आयोजित 4 दिवसीय राज्य स्तरीय भारत विज्ञान मेला में व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ ने गणितीय 2 डी व 3 डी मॉडल टीएलएम प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान हासिल किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद अब उनका चयन मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण सामग्री प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

सांसद और विधायक ने किया सम्मानित
राज्य स्तरीय शैक्षणिक प्रतियोगिता के विजेता व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ की इस उपलब्धि पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज एवं अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने उन्हें प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के अतिरिक्त संचालक जेपी रथ, विज्ञान प्रभारी सहायक प्राध्यापक केके शुक्ला, स्कूल शिक्षा विभाग सरगुजा संभाग ज्वाइंट डायरेक्टर संजय गुप्ता समेत अन्य प्रतिष्ठा विद्या संस्थानों, विश्वविद्यालयों, एमएड बीएड डीएड तथा डाइट प्रशिक्षण संस्थानों के प्राध्यापकों ने भी उनकी इस उपलब्धि की प्रशंसा की।
कहा बच्चों को मुकाम तक पहुचाने प्रयास
व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि कक्षाओं में सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग करके गणित विषय को प्रैक्टिकल तौर पर इनोवेटिव टीचिंग स्किल्स माध्यम एवं 2डी एवं 3डी प्रैक्टिकल मॉडल का उपयोग कर गणित विषय सीखने में बच्चों को रुचि ला सकते हैं। इसके व्यावहारिक उपयोग से बच्चे इंजीनियरिंग, सिविल कंस्ट्रक्शंस, आर्किटेक्चर, कॉमर्स, बैंकिंग, व्यापार आदि क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर अपना मुकाम बना सकते है।

27 शिक्षक शिक्षिकाओ ने किया प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में सेजेस कुआकोंडा के व्याख्याता शाहिना परवीन ने तंत्रिका तंत्र जीव विज्ञान तथा सेजेस करली गीदम के व्याख्याता कंचन सिंह ने गति भौतिक विज्ञान पर टीएलएम प्रस्तुत किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 9 जोन से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त 27 शिक्षक शिक्षिकाएं पाठ्यक्रम से जुडे सहायक शिक्षण सामग्री टीएलएम प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के अधिकारीगण एवं जिला शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के अफसरों ने शुभकामनाएं दी है।

