
बिलासपुर। फॉगिंग ठप लार्वा कंट्रोल का साल भर पहले ठेका हुआ पर काम का आज तक हुआ नही। यही वजह है कि 24 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने पहुचे प्रदेश भर के खिलाड़ियों को रात भर मच्छरों का दंश झेलना और रतजगा करना पड़ा।
इस प्रतियोगिता का शनिवार को पुलिस ग्राउंड में शुभारंभ हुआ।
कबड्डी, बेसबॉल, एथलेटिक्स और हॉकी प्रतियोगिता के लिए राज्य के पांचों संभाग से 1100 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पहुचे है इन खिलाड़ियों को अलग अलग स्कूलों में ठहराया गया हैं।

सीजी डीएनए न्यूज की टीम ने खिलाड़ियों के आवासीय परिसर में पहुँच उनसे चर्चा कर जानना चाहा कि उन्हें यहाँ भोजन कैसा मिल रहा कोई समस्या तो नही। खिलाड़ी छात्राओं ने कहा यहाँ मच्छर बहुत है यही सबसे बड़ी समस्या है।
0 क्या कहते है खिलाड़ी-
रात भर जागे-

पहले भी यहां खेलने आ चुके है। तब यहाँ शाम को फॉगिंग कराया गया था इस बार मच्छरों के दंश से बचाने कोई इंतेजाम नही किया गया जिससे रतजगा करना पड़ा।
नंदिनी साहू
खिलाड़ी रायपुर सम्भाग

परिचित ने बताया मच्छर बहुत है-
मुझे मेरे एक परिचित ने कहा था कि बिलासपुर में मच्छर बहुत है इसलिए मैं मच्छर अगरबत्ती लेकर आई बिस्तर के चारो कोने में मच्छर अगरबत्ती लगाकर सोई थी इसलिए कुछ राहत रही।
देविका ध्रुव,
खिलाड़ी, रायपुर सम्भाग
सवाल यह उठ रहा कि ऐसे में कैसे खेलेगा छत्तीसगढ़ आखिर कैसे प्रदेश के खिलाड़ी देश दुनिया के खेल जगत में देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे ये बड़ा सवाल है।

झगड़ा अफसरों का भोग रहे नागरिक-
फॉगिंग मशीनों के संचालन को लेकर निगम के 3 अफसरों के बीच चल रहे खींचातानी का दंश शहरवासियों को भोगना पड़ रहा है। पूरा खेल फॉगिंग में लगने वाले डीजल पेट्रोल की बड़ी खेप और इसे लेकर मचे खींचतान का है। जिसके लिए ये अफसर एक- दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे है।
नतीजतन पिछले दिनों मशीनों को आठो जॉन में भेज दिया गया संचालन की व्यवस्था हो नही पा रही इसलिए ज्यादातर जोनों में मशीनें चल ही नही रही कबाड़ की तरह जॉन कार्यालयों में जंग खा रही है।

