
बिलासपुर। करीब 200 गाड़ियों के बेड़े वाले नगर निगम के पम्प हाउस के सामने सड़क पर लटक रहे केबल वायर के कारण वाहनों की आवाजाही में महीनों से दिक्कत है। बांस से तार को उठाकर गाड़ियों को लाना ले जाना पड़ रहा । प्रशासन शहरवासियों की तो दूर अपने वाहन चालकों की इस समस्या तक का निदान नही कर पा रहा।
इन तस्वीरों को आप खुद देख लीजिये कैसे फील्ड से लौट रहे फायर ब्रिगेड को पम्प हाउस के अंदर ले जाने चालक के सहायक को गाड़ी से उतरकर बॉस से सड़क क्रास कर रहे केबल वायर को उठाना पड़ रहा है।


ये समस्या आज कल की नही बल्कि महीनों से यहां का ऐसा ही नजारा है। निगम के अफसर भी आये दिन पम्प हाउस का राउंड लगाते है पर शहर भर में जनसमस्या निवारण के दावा करने वाला निगम प्रशासन अपने ही अमले की इस समस्या का निदान नही कर पा रहा नतीजतन कर्मचारियों को पम्प हाउस से गाड़ी निकालने और ले जाने इसी तरह झक्कड़ पालिसी का सहारा लेना पड़ रहा है।
अब देखना होगा कि निगम के जिम्मेदार अफसर अपने स्टाफ को इस समस्या से निजात दिलाने कितना समय लेते है।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedJuly 11, 2025फिर कार से बेरहमी से कुचलने से मासूम बछड़े की मौत और उसकी माँ का उसे चाटकर उठाने के प्रयास का करुण वीडियो वायरल, गौ सेवको ने वीडियो पेश कर सिटी कोतवाली में कराया एफआईआर
UncategorizedJuly 11, 2025बंदर के हाथ मे अस्तुरा जैसे हालात, युक्तियुक्तकरण के तहत 10 हजार स्कूलों को बंद कर 67 नई शराब दुकाने खोलने वाली सरकार का आर्डर कैंसल होने तक आप करेगी विरोध
UncategorizedJuly 11, 2025केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोकने के मामले में तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को किया गिरफ्तार, 5 वी से कॉलेज तक के छात्र है सभी, कांग्रेस ने कहा इस दमनकारी सरकार को जनता सिखायेगी सबक
UncategorizedJuly 11, 2025सेंट्रल जेल के सामने चाकू की नोंक पर हिंदूवादी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दे मा- बेटे से मारपीट, हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर घेरा सिविल लाइन
