ब्रेकिंग

जनसमस्या निवारण का दावा, 200 वाहनो के बेड़े वाले निगम की गाड़ियों को झक्कड़ का सहारा गाड़िया निकालने बॉस से उठातें है तार

बिलासपुर। करीब 200 गाड़ियों के बेड़े वाले नगर निगम के पम्प हाउस के सामने सड़क पर लटक रहे केबल वायर के कारण वाहनों की आवाजाही में महीनों से दिक्कत है। बांस से तार को उठाकर गाड़ियों को लाना ले जाना पड़ रहा । प्रशासन शहरवासियों की तो दूर अपने वाहन चालकों की इस समस्या तक का निदान नही कर पा रहा।
इन तस्वीरों को आप खुद देख लीजिये कैसे फील्ड से लौट रहे फायर ब्रिगेड को पम्प हाउस के अंदर ले जाने चालक के सहायक को गाड़ी से उतरकर बॉस से सड़क क्रास कर रहे केबल वायर को उठाना पड़ रहा है।


ये समस्या आज कल की नही बल्कि महीनों से यहां का ऐसा ही नजारा है। निगम के अफसर भी आये दिन पम्प हाउस का राउंड लगाते है पर शहर भर में जनसमस्या निवारण के दावा करने वाला निगम प्रशासन अपने ही अमले की इस समस्या का निदान नही कर पा रहा नतीजतन कर्मचारियों को पम्प हाउस से गाड़ी निकालने और ले जाने इसी तरह झक्कड़ पालिसी का सहारा लेना पड़ रहा है।
अब देखना होगा कि निगम के जिम्मेदार अफसर अपने स्टाफ को इस समस्या से निजात दिलाने कितना समय लेते है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries