

बिलासपुर । नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा और उनके परिवार के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट को लेकर पुलिस और प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईजी संजीव शुक्ला ने थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग को लाइन अटैच कर एसपी से 3 दिन में पूरे मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिया है।
इधर नाराज संघ का कहना है कि नायब तहसीलदार और उसके भाई को परिचय बताने के बाद भी उन्हें थाने ले जाकर उनके साथ अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अपमानित करने कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद भी उन्हें झूठे शराब पीने के मामले में फंसाने की कोशिश का मामला बेहद गम्भीर है। संघ का कहना है कि सिर्फ लाइन अटैच से संतोष नहीं होगा।
कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ और राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने दोषी थानेदार और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है संघ का कहना है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
संघ को सरकार से न्याय की उम्मीद
राजस्व मंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात के बाद संघ ने मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को झकझोर दिया है और पुलिस पर कार्रवाई से ही न्याय संभव है। यह घटना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आपसी सम्मान और सुरक्षा के प्रश्न को उजागर करती है।
[

