
0बटालियन जैसे संवेदनशील कैप के सुरक्षा व्यवस्था पर लगा प्रश्नचिन्ह
0एसपी ने कहा सन्तरी पोस्ट से 1 रायफल गायब होने की एफआईआर हुई

कवर्धा का 17 वी बटालियन कैम्प परिसर
कवर्धा। बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के नक्सल प्रभावित सरोधा डैम क्षेत्र के 17वीं बटालियन कैंप से राइफल चोरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। इस मामले में एसपी धर्मेंद्र छवई ने एक राइफल के गायब होने की पुष्टि की है, हालांकि सूत्रों के मुताबिक, गायब हथियारों की संख्या अधिक हो सकती है।
घटना के बाद प्रदेश के डीजीपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कवर्धा एसपी से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के आदेश भी दिए हैं। चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।

छत्तीसगढ़ पुलिस सुप्रीमो अशोक जुनेजा
संवेदनशील क्षेत्र में लापरवाही पर सवाल
घटना सरोधा डैम क्षेत्र के सरेखा बटालियन कैंप की है, जहां सरकार ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को पुनर्वासित किया है। चोरी कैंप के संतरी पोस्ट से हुई है, जो सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
सरेंडर नक्सलियों की हो रही जांच
जानकारी के अनुसार, हाल ही में कैंप में सरेंडर नक्सलियों की तैनाती की गई थी। अब उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को नक्सलियों से जोड़कर भी देख रही हैं।
नक्सल क्षेत्र में बढ़ी चिंता
राइफल चोरी की इस घटना ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। बटालियन कैंप जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की लापरवाही सुरक्षा प्रोटोकॉल की कमजोरियों को उजागर करती है।
सरकार और पुलिस प्रशासन अब घटना के पीछे की साजिश को उजागर करने में जुट गए हैं। डीजीपी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
000

धर्मेंद्र छवई, एसपी कवर्धा
सीजीडीएनए ने कवर्धा एसपी धर्मेन्द्र छवई से इस मामले को लेकर चर्चा की। उन्होंने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा, “एक राइफल गायब होने की पुष्टि हुई है। घटना की जांच चल रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
सुनिए वे क्या कह रहे है…

