
0 बिल्हा से यहां मोपका के एटीएम को कुल्हाड़ी लेकर आया था तोड़ने
0 खतरे में शहरवासी रात को कुल्हाड़ी चाकू लेकर खुलेआम घूम रहे आरोपी
0 बिल्हा से शहर और फिर मोपका तक आ गया सुरक्षा में एक और बड़ी सेंध

बिलासपुर। क्यो न मार मुर्गी को डालूं सारे अंडे साथ निकालू की सोच के साथ कुल्हाड़ी लेकर मोपका के एक बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने वाला आरोपी आख़िरकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया।
गत 22 नवंबर की रात मोपका नयातालाब के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को कुल्हाड़ी लेकर में तोड चोरी का प्रयास करने के मामले में आखिरकार बिल्हा क्षेत्र के ग्राम नवागांव निवासी 25 वर्षीय संजय ध्रुव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्राथी सान्तेश मिश्रा ने दूसरे दिन 23 नवम्बर को सरकंडा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी! जिसके बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच से आरोपी की पहचान हुई! पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उससे कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली।
सोमवार को आरोपी संजय ध्रुव को
न्यायालय में पेश किया गया! आरोपी के खिलाफ धारा 303, 62, और 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है!

