
0 देर रात हुआ हादसा इसलिए टल गई बड़ी अनहोनी
0 आये दिन बिल्डिंग मटेरियल वाहनों से टकरा और कुचल मर रहे लोग कोई देखने वाला नही

बिलासपुर। शहर की सड़कों पर रेत और गिट्टी से भरा हाइवा मौत बनकर दौड़ रही है। गुरुवार को अनियंत्रित हाइवा राजकिशोर नगर स्मृति वन के सामने देहरी को तोड़ते हुए एक किराने के दुकान के शटर तक पहुँच गई।

अनियंत्रित हाइवा रात करीब सवा 12 बजे अपनी साइड छोड़ विपरीत दिशा में घुसी उस समय सड़क और दुकान बन्द थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया यही हाइवा यदि दिन में अनियंत्रित हो दुकान में घुसती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस हाइवा के दुकान में घुसने के कारण बगल की सड़क पर आवागमन करने वाले लोगो और रहवासियों को दिक्कत हुई पर दिन भर इसे हटवा यातायात को व्यवस्थित करने न तो सरकंडा थाने से कोई पहुचे न ट्रैफिक थाने से यही वजह है कि यह हाइवा दूसरे दिन शुक्रवार को भी देर रात तक यही खड़ी रही। पूर्व में भी बिल्डिंग मटेरियल से भरे हाइवा से कई हादसे हो चुके पर आज तक इसे रोकने कोई ठोस पहल नही की गई।

सूखदारों की चलवा चलती
भारी वाहनों को राजकिशोर नगर की घनी आबादी से बाहर ही बाहर मोपका बाईपास से निकालने शनिमंदिर वाले रोड पर भारी वाहनों को रोकने सड़क पर खम्भे लगाए गए थे ताकि हादसे में कोई हताहत न हो किसी की जान न जाये पर रसूखदार बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों ने हाइवा से खम्भो को उखड़वा यहां से भारी वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी। ऐसा लगता है कि प्रशासन को फिर किसी बड़ी अनहोनी का इन्तेजार है इसके बाद ही शायद जागृति आएगी।

