
0 पहले भी पकड़े गए पर डर न भय बांट रहे थे फर्जी नियुक्ति पत्र
0 कह रहे रहेँ लोग ऐसे तो नही था छत्तीसगढ, 4 जिलों के युवा हुए ठगी के शिकार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में जो न हो वो कम है, अब सरपंच प्रतिनिधि और कथित पत्रकार समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो अपने रसूख के दम पर बेरोजगार युवक- युवतियों को नौकरी लगाने का झांसा दे फर्जी नियुक्ति पत्र टिकाकर करोड़ो का चूना लगाने के मामले में पकड़े गए। इन आरोपियों से 13 लाख रूपये नगद, फर्जी नियुक्ति पत्र फर्जी सेवा पुस्तिका इनोवा कार, 7 मोबाइल सेट और अलग अलग विभागों की सील मुहर जेल प्रहरी की वर्दी बरामदकिया है। इसके अलावा उनके बैंक एकाउंट का 3 लाख रुपये भी में सीज कराया है। एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बिलासा गुड़ी में मीडिया के समक्ष जानकारी साझा की।
एएसपी श्री जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सरपंच प्रतिनिधी ईश्वर चैहान, तथाकथित पत्रकार गुरू दिव्यशंकर, राजेश पलांगे और कपिल गोस्वामी शामिल है।
ये आरोपी बेरोजगार युवक युवतियों को शासकीय विभागों मे नौकरी लगाने का झांसा देकर महंगी इनोवा कार में बॉडीगार्ड लेकर घूमने वाले कपिल गोस्वामी को आगे कर उसका गुणगान करते थे कि इसका सभी विभागों में दबदबा है। जब युवक उनके झांसे में आ जाते तो
कपिल अलग अलग शासकीय विभागो में नौकरी का रेट बता उनसे रकम लाने कहते। बेरोजगार युवक युवतियो ने अपने परिजनों और रिश्तेदारो से उधार रकम लेकर या घर जमीन जेवर गिरवी रखकर नौकरी के लालच में रकम एकत्र कर कपिल को दिया। इसके एवज में कपिल ने इन बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति टिका दिया।
सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच कर आरोपियों को धर दबोचा पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि आरोपी कपिल पहले भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में जेल जा चुका है।
– पूछताछ में आरेापियो ने जांजगीर चाम्पा, बिलासपुर, सक्ती, रायपुर और बलौदा बाजार जिले के लगभग 25-30 युवको से धोखाधड़ी करने की बात कबूल की है। जिनसे संपर्क किया जा रहा है।
बिलासपुर पुलिस ने आमजन से इस तरह के ठगो से सावधान रहे तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे की मांग करने पर इसकी सूचना पुलिस को देने आग्रह किया है।
ये है आरोपी
मुख्य आरोपी – कपिल गोस्वामी उर्फ कपिलेश्वर ,निवासी-अकलतरा, ज़िला-जाँजगीर चाँपा. तथाकथित पत्रकार -गुरूशंकर दिव्य – . राजेंद्र पलाँगे, निवासी-जैजेपुर ज़िला-शक्ति और. बिलासपुर उसलापुर निवासी पुरुषोत्तम तिवारी शामिल है।
ये है ठगी के शिकार
गोविन्द चंद्रा पिता जतीराम चंद्रा उम्र 35 साल, भातमाहूल थाना हसौद जिला सक्ती, नंद कुमार शांडिल्य पिता दुर्गा प्रसाद शांडिल्य उम्र 28 साल ध्रुवाकारी थाना पचपेड़ी नितीश कुमार भारद्वाज पिता देवेन्द्र कुमार भारद्वाज उम्र 34 साल ध्रुवाकारी पचपेड़ी नितीश कुमार भारद्वाज पिता देवेन्द्र कुमार भारद्वाज उम्र 34 साल ध्रुवाकारी शामिल है। जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

