

बालोद। छत्तीसगढ के बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग पर डौंडी के पास आधीरात तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। वही 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
ये सभी 13 लोग छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतको में एक बच्चा, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। वही 7 तो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही । कार में सवार सभी लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डौंडी गए थे और सभी रविवार देर रात डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे तभी डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम चोरहापड़ाव के पास कार क्रमांक सीजी 04-डीएल-8049 को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान दुर्पत प्रजापति पिता पूना राम (30) ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही), सुमित्रा बाई कुम्भकार (50) पति स्वर्गीय कार्तिक राम निवासी घोराड़ी महासमुंद, मनीषा कुम्भकार (35) पति विश्वनाथ ग्राम घोराड़ी महासमुंद, सगुन बाई कुंभकार (50) ग्राम कुम्हारपारा कवर्धा, ईमला बाई पति (55) रेवा राम सिन्हा ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) एवं जिग्नेश कुम्भकार (7) पिता प्रीतम कुम्भकार निवासी ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

