
0 ऐसे गाड़ियां लगाकर बिल्डरों और भवन निर्माताओ को की जा रही सप्लाई
0 डेढ़ साल से पूरा हो चुका स्मार्ट सिटी लिमिटेड के रिवर व्यू- 2 का काम

बिलासपुर। न तो ठेकेदार को निगम प्रशासन का खौफ है और न ही निगम प्रशासन को इलाके के रहवासियों के जनस्वास्थ्य की चिंता। तभी तो रिवर व्यू -2 और तिलकनगर नदी तट के बीच बेचिंग प्लांट का संचालक यहाँ काम खत्म होने के बाद भी बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई कर बेखौफ सीमेंट और राखड़ का गर्द और लोगो की नींद उड़ा बीमारी की सौगात दे रहा।
आप खुद देखिए ये तिलकनगर राममंदिर के बगल नदी किनारे के सड़क की तस्वीर है। यहां रेत और गिट्टी के पहाड़ और यहां लगे बेचिंग प्लांट से कैसे दिनदहाड़े मिक्स
बिल्डिंग मटेरियल की गाड़ी लगाकर यहां से बिल्डरों कॉलोनाइजर्स और बड़े भवन के मालिको को बेचने के लिए भेजा जा रहा, वो भी तब जब रिवर व्यू -2 का काम पूरा हुये करीब डेढ़ साल हो गये पर प्लांट अभी भी 24 घण्टे सातों दिन चल रहा है। बताया जा रहा कि ठेका फर्म द्वारा अब इसी प्लांट से शहर भर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए मिक्स बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई किया जा रहा।
दिन में भी चल रहा प्लांट और धंधा
24 घण्टे प्लांट से सीमेंट, राखड़, रेत और गिट्टी का गर्द उड़ने और प्लांट के गड़गड़ाहट से यहां आसपास रहने वाले रहवासियों का जीना मुहाल है,
लोग पूछ रहे कि जब काम खत्म हो गया तो निगम प्रशासन इस प्लांट को यहाँ से हटवा क्यो नही रहा, क्या निगम प्रशासन को यहाँ के रहवासियों को इससे हो रही तकलीफ और जनस्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से कोई सरोकार नही। ये भी कब रहे कि अब इस प्लांट से मिक्स बिल्डिंग मटेरियल को शहर के कॉलोनाइजर्स बिल्डर्स और निजी भवन निर्माताओ को बेचा जा रहा। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए और प्लांट को यहाँ से हटवाया जाना चाहिए।

