ब्रेकिंग

जोंकी की महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पार्षद पर लगाया जमीन कब्जे का आरोप, पार्षद ने कहा राजनैतिक षड्यंत्र करा लें जांच

बिलासपुर. ग्राम जोंकी की महिलाओं ने सकरी वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद पर सामुदायिक भवन के लिए प्रस्तावित जमीन पर कब्जे का आरोप लगा कलेक्टर को सौपा ज्ञापन। वही
पार्षद श्री भारते ने इन आरोपो को गलत बताते हुए कहा कि ये उनके सवस्वामित्व की ज़मीन है।
पार्षद श्री भारते ने कहा कि ये उनकी छवि को खराब करने राजनीतिक षडयंत्र है, चाहे तो सीमांकन करा लें, सच सामने आ जायेगा।

, सुन बाई

अमित भारते, पार्षद वार्ड नम्बर 1 सकरी

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries