
0 महंगा है, सब्सिडी और सर्विस न मिलने के कारण बिचक रहे उपभोक्ता
0 1 फीसदी भी प्रोग्रेस नही आवेदकों को कर रहे प्रेरित

बिलासपुर। पीएम सूर्य घर सोलर योजना का हाल बेहाल है। अभी तक कुल टारगेट का 1 फीसदी तक भी नही पहुच सका है। इसका मुख्य कारण प्लांट का महंगा होना, सब्सिडी की स्थिति स्पष्ट न होना और उचित सर्विस न मिलना बताया जा रहा।
बिलासपुर रीजन विद्युय क्षेत्र को पीएम सूर्य घर योजना के तहत 20 हजार घरेलू प्लांट लगाने का टारगेट मिला है। विद्युत वितरण कम्पनी के चीफ इंजीनियर की माने तो अभी तक 15000 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने घरों में सोलर प्लांट लगवाने आवेदन किया है। इनमे से 168 आवेदकों के घरों में प्लांट लगवाए जा चुके वही 20-25 घरों में प्लांट लगाने का कार्य प्रक्रिया में है सप्ताह दस दिन में वहां प्लांट लगाकर प्लांट को शुरू कर दिया गया है।
कंज्यूमरो ने रजिस्ट्रेशन तो करा लिया है पर इन्ही सब कारणों से वे इस प्लांट को लगवाने रुचि नही ले रहे। उनसे संपर्क कर उन्हें इसमे रुचि लेकर प्लांट लगवाने प्रेरित किया जा रहा साथ ही प्लांट लगाने के लिए फंड की दिक्कत आने पर इसके लिए उन्हें बैंक से फाइनेंस की सलाह दी जा रही है।
000
एके अम्बष्ट,
चीफ इंजीनियर
विद्युत वितरण कम्पनी बिलासपुर रीजन

