ब्रेकिंग

इन्हें चाहिए हमदर्द का टॉनिक सिंकारा, टिकट न मिलने से बागी कांग्रेस नेताओ ने पीसीसी प्रेसीडेंट से लेकर जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों तक की बो दी धनिया, भाजपा भी अछूती नही


0 किसी ने पैसे लेकर टिकट बेचने तो किसी ने अनुभवहीनता के लगाए आरोप
0 भाजपा में भी असंतोष और इस्तीफों की झड़ी

बिलासपुर। टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस और भाजपा से जिस तरह से असंतोष उभरकर सामने आया है। वो बेहद चौकाने वाला है। कांग्रेस के बागियों ने जहां प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला और शहर अध्यक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। वही भाजपा से भी सुकमा से लेकर बोदरी तक इस्तीफे की खबरे आई।
जब अपना ही नही सुधार पा रहे तो शहर में विकास की गंगा बहाने के दावे को कैसे पूरा करेंगे जिसके लिए चुनाव हो रहा।
सवाल यह उठ रहा कि जिस कांग्रेस को संचार क्रांति का जनक कहा जाता है । और संचार क्रांति का नाम आते ही पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का चेहरा आमजनमानस के दिलो दिमाग मे छा जाता है, उस कांग्रेस के कम्प्यूटर का प्रिंटर क्यो थरथरा जा रहा क्यो बार- बार सूची बदल जा रही कैसे वार्ड नम्बर 23 में टिकट वितरण को लेकर अनुभवहीनता के आरोप लगे। कलेक्ट्रेट के गहमागहमी के महल के बीच इसकी जमकर चर्चा रही ।

            भाजपा में जहां खेमेबाजी के कारण 6 बार के  पार्षद और एमआईसी सदस्य को दीवारें पुतवा कर 7 वे बार के लिए खुली निर्दलीय ताल ठोकनी पड़ रही। वही भाजपा कार्यालय में दो नेताओ के बीच हुये विवाद की भी जमकर चर्चा रही।

पंचराम सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद कांग्रेस

तैयब हुसैन कांग्रेस नेता
त्रिलोक श्रीवक़्स कांग्रेस नेता
विजय केशरवानी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries