ब्रेकिंग

भाजपा कार्यालय में बैठक के दौरान भिड़े दो नेता, खुलेआम गाली गलौच कर दी देख लेने की धमकी


0 चिल्ला चोट सुनकर दौड़े सीनियर नेता समझाइस दे कराया शांत
0 नेता ने दी चेतावनी अपनी हरकत से बाज आइये

बिलासपुर। जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार की रात बैठक के दौरान दो नेताओ के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं और गाली गलौच हुई। नौबत जूतम पैजार तक पहुँच गई पर मौके पर मौजूद सीनियर नेताओ ने बीच- बचाव कर मामले को शांत करा दिया।


बताया जा रहा कि पूरा झगड़ा जयराम का जवाब न देने को लेकर हुआ। एक नेता ने दूसरे नेता को जयराम ठोंका तो दूसरे ने जवाब नही दिया। जिससे दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और बात बात में ही झगड़ा बढ़ा और खुलकर गाली गलौच भी हुई। धक्का मुक्की के दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। जोर जोर से आ रही चिल्लाचोट कि आवाज से ऊपर बैठे भाजपा नेता भी दौड़कर मौके पर आ गए नेताओ ने दोनों को कड़ी फटकार भी लगाई तब कही मामला शांत हुआ।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries