0 चिल्ला चोट सुनकर दौड़े सीनियर नेता समझाइस दे कराया शांत
0 नेता ने दी चेतावनी अपनी हरकत से बाज आइये


बिलासपुर। जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार की रात बैठक के दौरान दो नेताओ के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं और गाली गलौच हुई। नौबत जूतम पैजार तक पहुँच गई पर मौके पर मौजूद सीनियर नेताओ ने बीच- बचाव कर मामले को शांत करा दिया।


बताया जा रहा कि पूरा झगड़ा जयराम का जवाब न देने को लेकर हुआ। एक नेता ने दूसरे नेता को जयराम ठोंका तो दूसरे ने जवाब नही दिया। जिससे दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और बात बात में ही झगड़ा बढ़ा और खुलकर गाली गलौच भी हुई। धक्का मुक्की के दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। जोर जोर से आ रही चिल्लाचोट कि आवाज से ऊपर बैठे भाजपा नेता भी दौड़कर मौके पर आ गए नेताओ ने दोनों को कड़ी फटकार भी लगाई तब कही मामला शांत हुआ।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
