0 चिल्ला चोट सुनकर दौड़े सीनियर नेता समझाइस दे कराया शांत
0 नेता ने दी चेतावनी अपनी हरकत से बाज आइये


बिलासपुर। जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार की रात बैठक के दौरान दो नेताओ के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं और गाली गलौच हुई। नौबत जूतम पैजार तक पहुँच गई पर मौके पर मौजूद सीनियर नेताओ ने बीच- बचाव कर मामले को शांत करा दिया।


बताया जा रहा कि पूरा झगड़ा जयराम का जवाब न देने को लेकर हुआ। एक नेता ने दूसरे नेता को जयराम ठोंका तो दूसरे ने जवाब नही दिया। जिससे दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और बात बात में ही झगड़ा बढ़ा और खुलकर गाली गलौच भी हुई। धक्का मुक्की के दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। जोर जोर से आ रही चिल्लाचोट कि आवाज से ऊपर बैठे भाजपा नेता भी दौड़कर मौके पर आ गए नेताओ ने दोनों को कड़ी फटकार भी लगाई तब कही मामला शांत हुआ।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

