
बिलासपुर,,, वार्ड नंबर 35 नागोराव शेषनगर के भाजपा के पार्षद प्रत्याशी आशीष गुप्ता ने कहा पिछले 10 साल से भाजपा का पार्षद ना होने और 5 साल से कांग्रेस के महापौर होने के कारण वार्ड की दुर्दशा और पब्लिक की नाराजगी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा ।
पार्षद प्रत्याशी श्री गुप्ता ने कहा कि वार्ड में सड़क, नाली, बिजली, पानी, की व्यवस्था ध्वस्त है जिन्हें धीरे-धीरे व्यवस्थित कराया जा रहा है! अभी डबल इंजन की सरकार है! मेयर को जिताकर चौबल इंजन की सरकार बना वार्ड का व्यवस्थित विकास कराया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि साढ़े 6 हजार मतदाताओं वाले 2 सौ साल पुरानी इस बस्ती का अपना अलग इतिहास है! तो समस्याये भी जुदा नही है!वार्ड की जनता का भरपूर आशीर्वाद और स्नेह मिल रहा। चौबल इंजन की सरकार आने पर सबको दुरुस्त कराया जाएगा, वही जूना बिलासपुर के आकर्षण के प्रमुख केंद्र विसर्जन स्थल पचरीघाट को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखते हुए 5 साल से आधे अधूरे पड़े पचरी घाट को लड़ झगड़ कर पूरा कराने की बात कही ।
वही बूथ अध्यक्ष विक्रांत यादव ने कहा कि यहाँ से कांग्रेस के पार्षद रहे, इसलिए समस्याओ का अंबार है! यहाँ की महिला पार्षद ने विकास और मूलभूत समस्याओ की ओर ध्यान ही नही दिया जिसका अभी निदान करा रहे है!

