0 मोबाइल पर बात करते बिठा रहा था सवारी यात्री से टकरा आ गया चक्के के नीचे
0 बरेला का रहने वाला था कंडक्टर

बिलासपुर। सवारी बिठाने के दौरान मोबाइल में बात कर रहै परिचालक की अपने ही बस के नीचे आने से मौत हो गई तखतपुर पुलिस ने बस को थाने में खड़ा करा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा से बिलासपुर के बीच चलने वाली मां शारदा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 10 ए क्यु 7732 बुधवार को दोपहर करीब 1.30 कवर्धा से जरहागांव पहुंची । परिचालक नीचे खड़े होकर मोबाइल से बात करते सवारी बिठा रहा था तभी वह यात्री से टकराकर चक्के के नीचे आ गया जिससे ग्राम बरेला के परिचालक राममिलन तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से घबराया चालक रोहित कुमार साहू बस को लेकर बिलासपुर की ओर भाग रहा था,

सूचना पर तखतपुर थाना प्रभारी ने बस को रुकवा यात्रियों को उतरवा बस को थाने में खड़ा करा चालक रोहित कुमार को हिरासत में ले लिया।

