
0 कैसे हो गया नियमितीकरण जुलाई 2022 में तो भवन की नींव तक नही पड़ी थी
0 दूसरे बनाये तो अवैध आप बनाओ तो वैध आखिर कब तक चलेगा ऐसा

बिलासपुर। खुद नगर पालिक निगम के अफसर नियम का पालन नही कर रहे। भवन शाखा की कुर्सी मिली तो अफसर ने बिना जगह छोड़े नाले तक तिमंजिला काम्प्लेक्स तान दिया। इतना ही नही शासन के नियमनको धत्ता बता इसका नियमितीकरण भी करा लिया। जानकारी मांगने पर अफसर ने चहक के बताया कि भवन उसके नही भाई के नाम पर है और अब तो उसका नियमितीकरण भी हो गया। जबकि यह चर्चित भवन अभी माह दो माह पहले ही बनकर तैयार हुआ है।

चलिए अब आप भी जान लीजिए गौरवपथ रिंगरोड 2- से उसलापुर बाई पास के कॉर्नर पर हाल ही में तैयार हुआ यह चर्चित काम्प्लेक्स बीडीए की जमीन पर बना है। निगम के सम्पदा शाखा के रिकॉर्ड के मुताबिक H2/148 नम्बर का यह प्लॉट मसानगंज निवासी सुरेश शर्मा पिता देवी शंकर शर्मा के नाम पर गत 10 अक्टूबर 1997 से पंजीकृत है जिसका एरिया 40 बाई 60 कुल 2400 स्क्वेयर फ़ीट है जिसका सालाना भूभाटक सालाना 624 रुपये मात्र है।

हल्ला है या हलवा –
हल्ला है कि भवन शाखा अधिकारी ने इस भवन के चर्चा में आने के बाद आनन फानन में इस काम्प्लेक्स को अपने भाई के नाम करा लिया। सवाल यह उठ रहा कि ये हल्ला है या हलवा क्योकि जमीन के नामांतरण का काम हलवा तो नही जो इतनी जल्दी हो जाय और यदि हो गया तो इस हलवे से किसका किसका मुह मीठा हुआ ये भी यक्ष प्रश्न है।

