ब्रेकिंग

नशीला चाट खिला 12 वी की छात्रा का अपहरण, उड़ीसा ले जा दुष्कर्म 6 आरोपी गिरफ्तार

0 मामला जांजगीर- चाम्पा जिले के मंदिर हसौद क्षेत्र का

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से 12वीं कक्षा की छात्रा को नशीला चाट खिलाकर बेहोश करने और फिर स्कॉर्पियों से किडनैप कर ओडिशा ले जाकर वहां के लेडिज टॉयलेट दुष्कर्म करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अपहरण की वारदात गत 12 मार्च की शाम जांजगीर-चांपा जिले के मंदिर हसौद की है। गत 12 मार्च की शाम 5 बजे छात्रा छुट्टी होने पर स्कूल से घर जाने निकली । वह परसदा रोड बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रही थी। तभी काले रंग की स्कॉर्पियों में हुलाश साहू अपने 5 साथियों के साथ वहां पहुँचा और होली के कारण बस नहीं चल रही है। मैं तुम्हें घर छोड़ देता हूं कहकर उसे स्कार्पियो में बिठा लिया। चूंकि छात्रा पहले हुलास के घर पर किरायेदार रह चुकी थी इसलिए उसने हुलास पर विश्वास कर लिया। रास्ते मे आरोपी हुलास ने गाड़ी रोककर उसे नशीली दवा डालकर चाट खिलाया। फिर गाड़ी में बैठने के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। आरोपी छात्रा को ओडिशा के बुरला शहर के एक पेट्रोल पंप के टॉयलेट में ले गए जहां बेहोशी का फायदा उठाते हुए रेप किया। इस दौरान उसके 5 साथी बाहर पहरा देते रहे। वारदात के बाद आरोपी रात में ही छात्रा को वापस छत्तीसगढ़ ले आए और उसके घर के पास छोड़ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे भाग निकले।
देर रात घर पहुंची पीड़िता ने
अपने परिजनों को आपबीती बताई तब परिजन उसे लेकर थाने पहुचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। हसौद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर सभी 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों के जुर्म कबूल करने पर सभी को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कर दिया गया ।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries