0 मामला जांजगीर- चाम्पा जिले के मंदिर हसौद क्षेत्र का

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से 12वीं कक्षा की छात्रा को नशीला चाट खिलाकर बेहोश करने और फिर स्कॉर्पियों से किडनैप कर ओडिशा ले जाकर वहां के लेडिज टॉयलेट दुष्कर्म करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अपहरण की वारदात गत 12 मार्च की शाम जांजगीर-चांपा जिले के मंदिर हसौद की है। गत 12 मार्च की शाम 5 बजे छात्रा छुट्टी होने पर स्कूल से घर जाने निकली । वह परसदा रोड बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रही थी। तभी काले रंग की स्कॉर्पियों में हुलाश साहू अपने 5 साथियों के साथ वहां पहुँचा और होली के कारण बस नहीं चल रही है। मैं तुम्हें घर छोड़ देता हूं कहकर उसे स्कार्पियो में बिठा लिया। चूंकि छात्रा पहले हुलास के घर पर किरायेदार रह चुकी थी इसलिए उसने हुलास पर विश्वास कर लिया। रास्ते मे आरोपी हुलास ने गाड़ी रोककर उसे नशीली दवा डालकर चाट खिलाया। फिर गाड़ी में बैठने के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। आरोपी छात्रा को ओडिशा के बुरला शहर के एक पेट्रोल पंप के टॉयलेट में ले गए जहां बेहोशी का फायदा उठाते हुए रेप किया। इस दौरान उसके 5 साथी बाहर पहरा देते रहे। वारदात के बाद आरोपी रात में ही छात्रा को वापस छत्तीसगढ़ ले आए और उसके घर के पास छोड़ किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे भाग निकले।
देर रात घर पहुंची पीड़िता ने
अपने परिजनों को आपबीती बताई तब परिजन उसे लेकर थाने पहुचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। हसौद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर सभी 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों के जुर्म कबूल करने पर सभी को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कर दिया गया ।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedMarch 18, 2025नशीला चाट खिला 12 वी की छात्रा का अपहरण, उड़ीसा ले जा दुष्कर्म 6 आरोपी गिरफ्तार
BILASPURMarch 18, 2025छत्तीसगढ़ बना गांजा तस्करों का सुरक्षित कॉरिडोर, उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जाते फिर कटघोरा में पकड़ाया गांजे से भरा कन्टेनर
BILASPURMarch 18, 2025टीएल की बैठक में छाया रहा जमीनों के अफरा- तफरी, सिम्स के अबॉर्शन कांड और ओयू व सीपत अस्पताल के बनते ही खण्डहर होने का मामला, जिम्मेदार अफसरों को नोटिस जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने दिए अल्टीमेटम*
BILASPURMarch 18, 2025टीएल की बैठक में छाया रहा जमीनों के अफरा- तफरी, सिम्स के अबॉर्शन कांड और ओयू व सीपत अस्पताल के बनते ही खण्डहर होने का मामला, जिम्मेदार अफसरों को नोटिस जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने दिए अल्टीमेटम