
0 भोंजन पैकेट और दवाओं का भी इंतजाम
0 विरोधी अंडरग्राउंड, अम्बिकापुर और प्लांट के कर्मचारियों से करा दिया समर्थन

बिलासपुर,,,ग्राम घुटकू में शुक्रवार को पारस पावर प्लांट की जनसुनवाई में ताम झाम कर मजमा लगाया गया। भोंजन पैकेट दवाइया और पैसे बांटे गए। जिला प्रशासन के भयभीत अफसर जाली के पीछे CC कैमरे की निगरानी में बैठे रहे! सामने प्लांट का समर्थन कर रहे लोगो को लाइन में खड़ा कराकर माइक पर समर्थन का रट्टा लगवाया गया! इनमे ज्यादातर लोग अम्बिकापुर और अन्य जिलों के लोग थे जो प्लांट के समर्थन में आवाज बुलंद करते दिखे! जो उसी संस्थान में कार्यरत भी है!
वही विरोध करने वाले मौके से नदारद और उनके मोबाइल बन्द रहे। पावर प्लांट का समर्थन कर रहे लोगो ने कहा कि कंपनी ने हमे रोजगार दिया इसलिए समर्थन है! वही एक समर्थक
ने तो इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की कि CSR फंड से जिस शिशु मंदिर की स्थापना का वायदा किया गया था! उसका अभी तक अता पता नही है! प्रबंधन इस ओर ध्यान दे! बाकी समर्थन है! वही एक ग्रामीण ने कहा कि इसी शर्त पर समर्थन है! कि उसे ठेके पर काम मिला है! परमानेंट होना चाहिए!
दारू मुर्गे की पार्टी
चर्चा है! कि प्रबंधन से जुड़े लोगों और जन प्रतिनिधियों ने गुरुवार रात से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया था! देर रात तक गांव गांव में पार्टी चलती रही! सुबह जन सुनवाई के दौरान भी झुंड में जुटे युवा एक दूसरे से पूछते रहे कि तै मटन खाबे के चिकन।
ऐसे बाँटा गया पैसा
हर झुंड के पीछे एक आदमी लगाया गया था, माइक में समर्थन की हुंकार
भरवाने के बाद उन ग्रामीणो को पीछे गली में लेजाकर रकम से भरा लिफाफा बांटा गया। जिसकी तस्वीरे भी कैमरे में कैद हुई है।

सुनवाई के बाद किया एन्ट्री
जनसुनवाई के बाद जैसे ही अफसर गाड़ी में बैठकर रवाना हुए कोई बाइक पर ग्रामीणों से आधार कार्ड ले मजमा लगा कॉपी में नाम पता एन्ट्री करते दिखा तो एक काले रंग की गाड़ी में बैठे कम्पनी के गुर्गे भोंजन का पैकेट बांटते दिखे।
ऊपर से सेटिंग है
पूर्व सरपंच ने कहा सब बिक गए

