
00 मामला सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह किसान मोहल्ले का
00 लगातार सामने आ रहे इस तरह के वीडियो

बिलासपुर,,, अरपापार चाटीडीह से फिर मारपीट का एक वीडियो चर्चा में है, इस वीडियो फुटेज की खासबात यह है! कि पुरुष ही नही लडकिया और महिलाएं भी लाठी भांजते दिख रही है! इस वारदात में तीन लोगों के घायल होने की खबर है! वीडियो सामने आने के बाद सरकंडा पुलिस जांच और कार्यवाई का दावा कर रही है!
बताया जा रहा है! कि वीडियो में मारपीट करते दिख रहे दोनों पक्ष के महिला और पुरुष वैवाहिक समारोहों में पगड़ी बांधने का काम करते है! लफड़ा पैसे का है! जिसको लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर दनादन लाठियां बरसाकर मारपीट करते दिख रहे है!
ये रहा वीडियो…

