
0कहा हिंदुवादी सरकार से मांग गौ तस्करी, गौ मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाए
0 हिन्दू भावनाओ पर आघात पहुचाने वाले ऐसे फैक्ट्री बन्द कराए

बिलासपुर,,, हरदी के पास गौ मांस और हड्डी से भरी गाड़ी पकड़ने के बाद गौ सेवको और हिन्दू वादी संगठनों में आक्रोश है! आक्रोशित गौ सेवको और हिन्दू वादी संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौपकर गौ तस्करी, गौ मांस की बिक्री और गौ मांस और हड्डियों से बनने वाले खाद्यान्न को हिंदू धर्म की आस्था पर चोट बताते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है!साथ ही हिंदूवादी सरकार से भी गुहार लगाते हुए कार्रवाई करने और कार्रवाई न करने पर इन फैक्ट्रियों व सरकारी आवासो पर गाय बांधकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है!
एसपी को ज्ञापन सौंपने के बाद गौ सेवके विपुल शर्मा ने बताया कि कल हरदी में जिस गाड़ी को पकडा गया उसमें गौ मांस और हड्डी थी। यह पहले भी हो चुका है बिल्हा तखतपुर रतनपुर क्षेत्र में लंबे समय से गौ तस्करी चल रही है जबकि कड़े कानून है गाड़ी को राजसात करने का प्रावधान है फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है यह समझ से परे हैं। शहर के होटल में गौ मांस परोसा जा रहा है रायपुर में हुई इतनी बड़ी घटना के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता नहीं बरती जिसके कारण कल फिर गाड़ी में हड्डी और गौ मांस पकड़ा गया है गाड़ी में जो कागजात मिले हैं वह बेहद ही चौंकाने वाले हैं गाड़ी के कागजात से मिले कागजात में 2023 की डेट है जिसमें इन हड्डियों और गौ मांस को मिराज फर्टिलाइजर में ले जाना बताया जा रहा है उससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि इस गौ मांस और हड्डियों से आइसक्रीम चॉकलेट जेली जिलेटिन और दवाइयों में उपयोग करने का उल्लेख है जो हिंदू धर्म की आस्था के लिए बेहद आघात पहुंचाने वाला है इन संगठनों ने लगातार घट रही गौ वंश की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए हिंदूवादी सरकार से ऐसे फैक्ट्रियों पर तालाबंदी कराने। गौ मांस की बिक्री, तस्करी और इनमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है और कार्रवाई न होने पर ऐसे फैक्ट्रियों में खुद धावा बोलने और धरना प्रदर्शन कर ऐसे फैक्ट्रियों और सरकारी आवासों के सामने मवेशी बांधकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है!
विपुल शर्मा, गौ सेवक

