
बिलासपुर,,, चुनावी वैतरणी पार करने के लिए प्रत्याशियों ने गठरी खोल दी है! मतदाताओं को साड़ी, कंबल, पायल, बिछिया, तो कही लिफाफे बाटे जा रहे है! शहर भर के वार्डो में ऐसी ही स्थिति रही, वही तिफरा में तो एक प्रत्याशी ने लिफाफे बाटते पकड़े जाने पर नोट से भरे लिफाफों को नाले में झोंक दिया!

मंगलवार को नगरी निकाय चुनाव के लिए सभी 70 वार्डो में वोटिंग होनी है! चुनाव के 1 दिन पहले कत्ल के दिन और रात की तरह प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने सड़क पर उतर कर खुलेआम साड़ी, कंबल, पायजेब, बिछिया, और नोट से भरे लिफाफे बाट कर मतदाताओं से देख लेबे कहते दिखे, इसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं में खुशी देखी गई! कुछ प्रत्याशी अपने निवास कार्यलय में मतदाताओं को बुला बुला कर तोर घर मा कए वोट है! पूछ कर रजिस्टर में उनके नाम पते लिख कर उन्हें सामानों का किट और लिफाफा थमाकर उन्हें कसम दिलाते रहे! कि मेरे को ही वोट देना!


- प्रत्याशियों के घरों में लगा रहा मजमा
भैया बाटत हे, की खबर सुनकर वार्ड के मतदाता उनके दरवाजे तक पहुच गई! जिससे प्रत्याशियों के घरों के बाहर लोगो का हुजूम लगा रहा!
इस बार दिनदहाड़े शुरू
आम तौर पर मतदान के पूर्व रात्रि मतदाताओं को समान और रकम बाटने की परंपरा रही है! परंतु इस निकाय चुनाव में सुबह से ही ऐसा नजारा देखने मे आया,
Author Profile

Latest entries
BILASPURMarch 23, 2025सरेआम फजीहत से जागा प्रशासन, नसबन्दी कांड के औडियो पर जिला अस्पताल की डॉ वंदना को फिर नोटिस
UncategorizedMarch 23, 2025ये जिला अस्पताल की डॉक्टर है या दुर्बाषा ऋषि, नसबन्दी ऑपरेशन के लिए 2 ले चुकी, और मांग रही 4 हजार, नही मिला तो मरीज को हड़काया फिर दे डाला श्राप, क्या स्वास्थ्य विभाग नही कोई माई बाप
CHHATTISGARHMarch 23, 2025राज्य मानसिक चिकित्सालय में ई- रजिस्ट्रेशन से बदली व्यवस्था, दवाइयां भी उपलब्ध
UncategorizedMarch 22, 2025एकादशी निलंबित, हटाये गए कोटा बीईओ पाण्डेय, मामला दिवंगत शिक्षक की शिक्षिका पत्नी को उनके सत्व भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का