
0 अब न्यू रिवर व्यू -2 से हटा नदी के टापू में दुकाने लगावाने कवायद
0 सफल नही हो पा रही योजना पूरा शहर सन्डे मार्केट में तब्दील

बिलासपुर। सन्डे मार्किट के कारोबारियों को रविवार को आबंटित स्थल से खदेड़ नदी किनारे दुकाने लगवाने पबुचे निगम के अमले को तगड़ा विरोध झेलना पड़ा। कारोबारियों ने जमकर नारेबाजी कर रैली निकाल कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर प्रशासन को जमकर कोसा।
सुबह मार्किट लगते ही निगम का अमला कारोबारियों को रिवर व्यू-2 से खदेड़कर नदी साइड टापू में दुकान लगवाने पहुँचा। जमकर बहस हुई आक्रोशित कारोबारी सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। तनाव बढ़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा पर बात नही बनी कारोबारी आबंटित जगह पर ही दुकाने लगाने अड़े रहै और प्रशासन पर बार बार परेशान करने का आरोप लगाया इसके बाद आक्रोशित कारोबारी नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुँच गए और वही धरने पर बैठ प्रदर्शन करने लगे।
पूरा शहर अस्त व्यस्त
प्रशासन ने सदर बाजार गोलबाजार और कम्पनी गार्डन के कारोबारियों को रिवर व्यू में शिफ्ट तो कर दिया पर समस्या वही की वही खड़ी है। इस कवायद के बाद भी सदर गोलबाजार और स्वामी विवेकानन्द उद्यान व देवक़ीनन्द चौक तक दुकाने सड़क तक पसरी रही तो वही रिवर व्यू -2 में भी शो रूम सजने के कारण शाम रात तक बार बार जैम के हालात बने रहे।

