
0 प्रधान पाठक ने की थाने में लिखित शिकायत
0 शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

बिलासपुर। अब आप गर्व से कह सकते है कि छत्तीसगढ़ में कुछ भी हो सकता है। धोखाधड़ी के शिकार लाखो गवाने के बाद जान दे रहे और सोशल मीडिया से चर्चा में आये सीपत क्षेत्र के ग्राम बरेली के शासकीय स्कूल की प्राचार्या के पास मंत्रालय के नाम से 25 हजार रुपये की मांग को लेकर धमकी भरे कॉल आ रहे। टाने में इसकी शिकायत भी की गई है।

88 विद्यार्थियो के स्ट्रेन्थ वाले शासकीय प्राथमिक शाला बरेली में 88 विद्यार्थियो के लिए 3 शिक्षिका और 1 शिक्षक है। प्रधान पाठक लक्ष्मी माल्या के मुताबिक पिछले 6–7 दिनों से स्कूल में एक शिक्षक और एक शिक्षिका अवकाश पर हैं। 2 शिक्षक ही सभी 5 कक्षाओ के बच्चों को पढ़ा रहे। पिछले दिनों सोशल मीडिया में जिस सहायक शिक्षिका का वीडियो वायरल किया गया जिसमे शिक्षिका को चेयर पर आराम करते हुए दिखाया गया उसकी तबीयत खराब थी और वह दवा लेकर आराम कर रही थीं। इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट और शिक्षिका के बयान संबंधित विभाग को सौंपे जा चुके हैं, लेकिन जांच अभी लंबित है।
धमकी भरे कॉल से मचा बवाल
प्रधान पाठक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें और उनकी टीम को अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं। पहला कॉल सुबह 6:58 बजे आया कॉल करने वाले ने, खुद को मंत्रालय से अतुल शर्मा बोल रहा हु कहकर 25,000 रुपये की मांग की और पैसे न देने पर तुरंत सस्पेंड करने की धमकी दी । इसके बाद अलग-अलग नंबरों से कॉल्स आ रहे है पैसे न देने पर 10 मिनट में नौकरी खत्म करने धमकी दी जा रही। जिससे पूरा स्कूल स्टाफ डरा सहमा है। उनका कहना है कि लगातार नौकरी खत्म करने की धमकी से वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
प्रधान पाठक और शक्षको ने शिक्षा विभाग से सहयोग की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सुरक्षा की मांग
इस तरह की गतिविधियों और फोन कॉल्स से परेशान प्रधान पाठक औरशिक्षकों ने मानसिक प्रताड़ना देने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सुरक्षा की मांग की है।

