
बिलासपुर,,, मसीही समाज के अध्यक्ष और बोर्ड ऑफ एजुकेशन के सेकेट्री अधिवक्ता जयदीप रॉबिन्सन ने तखतपुर के संजय लूथर और उसके भाई अजय लूथर पर मिशन की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर बेचने और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर वन विभाग के रिजर्व फारेस्ट में नोकरी करने व अकूत सम्पति और फार्म हाउस रिसॉर्ट खरीदने का आरोप लगाया है!
जयदीप रॉबिन्सन
अध्यक्ष मसीही समाज
एवं सेकेट्री बोर्ड ऑफ एजुकेशन
जयदीप कर रहे फर्जीवाडा
वही इस मामले में संजय लूथर का कहना है, कि मेरी जमीन है! मिशन ने कब्जा किया है! जहाँ तक आरोप की बात है! आयोग इसकी जांच कर रही है! पेशी जा रहा हु! मिशन की संपत्ति वे लोग खुद बेच रहे है! हमारी जमीन है! हमारे नाम से मिशल है! फर्जी वाडा जयदीप कर रहे है ! उनके नाम से FIR करा रहे है!
संजय लूथर

