0 मामला जीपीएम जिले का
0 वार्ड के कांग्रेसः उम्मीदवार नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी ने की रिटर्निंग अफसर से शिकायत

बिलासपुर,,, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए गौरेला में एक मृतक ने मतदान कर दिया! उसके नाम से जीपीएम जिले के वार्ड नंबर 2 के मतदान केंद्र में मृतक अशोक साठे के नाम से किसने मतदान किया इसका पता नही चल सका है!

इस वार्ड के कांग्रेसः उम्मीदवार नीरज साहू और गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक शर्मा ने इसकी शिकायत रिटर्निग अफसर से कर जांच की मांग की है!

