ब्रेकिंग

टीएल की बैठक में छाया रहा जमीनों के अफरा- तफरी, सिम्स के अबॉर्शन कांड और ओयू व सीपत अस्पताल के बनते ही खण्डहर होने का मामला, जिम्मेदार अफसरों को नोटिस जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने दिए अल्टीमेटम*

0 ओपन यूनिवर्सिटी भी आया राडार पर, छात्र ठहरते नही बनवा डाला 4.6 करोड़ का हॉस्टल
0 निस्तारी जमीन में चिड़िया बिठा कर दिया निजी खेल में कौन- कौन

बिलासपुर। टीएल की बैठक में जमीन की अफरा- तफरी सिम्स के अबॉर्शन कांड, सीपत के अस्पताल के 5 साल खण्डहर में तब्दील होने पण्डित सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी परिसर में बिना जरूरत 4.6 करोड़ रूपये से बने हास्टल के 3 साल में ही खण्डहर में तब्दील होने, एग्रीस्टेक योजना के किसान पंजीयन में कोताही बरतने को लेकर जांच और नोटिस का मुद्दा छाया रहा।
कलेक्टर अवनीश शरण ने गांवों में चारागाह, घास भूमि, कब्रस्तान, श्मशान भूमि, गोठान, खलिहान, बाजार, खाद के गड्ढे, धरसा, तालाब आदि के सामूहिक उपयोग की भूमि को
निजी भूमि स्वामी के तौर पर चिड़िया बिठाने के मामले में कोटा, तखतपुर, मस्तुरी एवं बिल्हा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से जवाब तलब किया कि सामूहिक उपयोग की भूंमि किस नियम से और कैसे निजी व्यक्तियों के विरुद्ध चढ़ा दी गई उन्होंने 4 रो एसडीएम को इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए।
*गर्भपात कांड की जांच के लिए दो दिन का अल्टीमेटम*
कलेक्टर ने तमाम प्रयासों के बावजूद सिम्स से लगातार सामने आ रही कोताही को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सिम्स डीन से जवाब तलब किया कि
कविता की जगह गिरिजा को कैसे एबार्शन का इंजेक्शन लगा दिया गया। उन्होंने 2 दिन में पूरे मामले की जांच करा रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए।
*सीपत के खण्डर अस्पताल की रिपोर्ट प्रस्तुत करने 10 दिन की मोहलत*
बैठक में लगातार चेतावनी के बाद भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार न आने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अफसरों की खिंचाई की कि सीपत का निर्मित अस्पताल भवन बिना उपयोग के 5 साल में ही खंडहर में तब्दील कैसे हो गई। उन्होंने 5 अधिकारियों की टीम गठित कर 10 दिनों में मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौपने निर्देश दिए।

*ओयू में भी ओए- आये*

कलेक्टर ने पण्डित सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी परिसर में 4.6 करोड़ रूपये से बने हास्टल और 3 साल में ही होस्टल भवन के खंडहर में तब्दील होने को लेकर भी जवाब तलब किया कि ओपन यूनिवर्सिटी छात्रों के ठहरने के लिए हास्टल निर्माण की क्या जरूरत। उन्होंने गृह निर्माण मण्डल के कार्यपालन अभियंता को दो दिन में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए है।
*टीएल से नदारद, खलखो को नोटिस*
बिना सूचना टीएल बैठक से नदारद रहने पर डिप्टी कलेक्टर अरूण खलखों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
*कृषि विभाग के 4 एसएडीओ को नोटिस*
वही एग्रीस्टेक योजना के तहत किसान पंजीयन में कोताही पर कलेक्टर भड़के तो कृषि विभाग के अधिकारी ने इसे राजस्व विभाग का काम बता अपना बचाव किया । कलेक्टर ने बिल्हा एसएडीओ आरएस गौतम, तखतपुर एसएडीओ एके सत्यपाल, मस्तुरी एसएडीओ एके आहिरे एवं कोटा एसएडीओ रामावतार साहू को शो कॉज नोटिस जारी कर सभी आरएईओ प्रति दिन 100 का लक्ष्य पूर्ण करने और 25 मार्च तक जिले का सम्पूर्ण लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। साथ ही तीन दिन में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर निलंबन के कार्रवाई की चेतावनी दी।

*गर्मी में आगजनी से निपटने रहे अलर्ट*
कलेक्टर ने गर्मी के दिनों में आगजनी की होने वाली घटनाओं को लेकर अग्निशमन, पुलिस एवं बिजली विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जंगलों में आग में इसी समय लगती है। उन्होंने वन विभाग को भी एहतियातन कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए । साथ ही होम गार्ड्स, नगर निगम की दमकलों को चौबीसों घण्टा मुस्तैद रहने को कहा है।

*निराकरण के निर्देश*

कलेक्टर ने पीएम पोर्टल एवं सीएम जनदर्शन के लंबित मामलों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए एक सप्ताह में इनका शतप्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए ।

*बनाये रखे स्वछता*

कलेक्टर ने अपने कार्यालय एवं इर्द-गिर्द नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाते रहने के भी निर्देश दिए ताकि जनमानस में अच्छा सन्देश जाए।
*ये रहे मौजूद*

बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, डीएफओ सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries