ब्रेकिंग

न डर न भय निगम के भवन शाखा की जय, थोथवा नोटिस से नही चला काम तो कर दिया फाइनल नोटिस जारी


0 फाइनल नोटिस का रुझान भी देख लीजिए कैसे बंधा है चैली
0 सारा शहर देख रहा कैसे चल रहा नोटिस- नोट इज का खेल

बिलासपुर,,,, बिना अनुमति और अनुमति विरुद्ध निर्माण कराने वाले भवन निर्माताओं को निगम प्रसाशन का खौफ ही नही है! रही सही कसर नोटिस के खेल ने बिगाड़ दिया! आलम यह है! कि भवन निर्माता 2-3 मंजिल की भवन अनुज्ञा लेकर 6-6 माला तान दे रहे है! और निगम प्रशासन नोटिस के आगे हिम्मत ही नही जुटा पा रहा है!

अब मामला नेहरू नगर गणेश चौक से संजय तरण पुष्कर रोड पर सड़क किनारे निर्माणाधीन 6 मंजिला भवन का है! जिसके 5 फ्लोर के आधे हिस्से पर भी निर्माण करा दिया गया है! निगम के भवन शाखा अधिकारी सुरेश शर्मा बता रहे, की ये भवन डॉ राजेश सिंह गौतम का है! जिन्हें G+3 भवन निर्माण की अनुमति निगम के भवन शाखा से दी गई है! उन्होंने अनुमति विरुद्ध 3 मंजिल अतिरिक्त तान दिया है! इसके लिए उन्हें पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका है! अब उन्हें अनुमति विरुद्ध निर्माण के मामले में फाइनल नोटिस जारी किया गया है!

सुरेश शर्मा भवन शाखा अधिकारी, नगर पालिक निगम बिलासपुर

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries