

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से रेलवे के टीटीई की पत्नी द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। महिला ने पहले फेसबुक पर लाइव आकर अपने पड़ोसियों पर छेड़खानी और परेशान करने का आरोप लगाते हुए इससे तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही फिर फाँसी के फंदे पर लटक गई।

पुलिस के मुताबिक श्रीकांत वर्मा मार्ग पर साईं मंदिर के पीछे गली में रहने वाले रेलवे के टीटीई अजय सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह ने रविवार को सुबह फेसबुक पर लाइव आकर पड़ोसियो पर छेड़खानी और परेशान करने का आरोप लगा फाँसी लगाने पोस्ट डाला। इस आशय की जानकारी मिलने पर तारबाहर टीआई जयप्रकाश गुप्ता मौके पर पहुँचे और उन्होंने सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्य को कॉल कर तलब किया।
जैसा कि पुलिस ने बताया
तारबाहर टीआई जेपी साहू के मुताबिक वे जैसे ही मौके पर पहुँचे दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने पड़ोसियों के साथ दरवाजा खटखटाया तो ऊपर बालकनी में उनकी 14-15बसाल की बेटी निकली। पुलिस को देखने के बाद भी उसने दरवाजा नही खोला अंदर चली गई। तब तक सिविल लाइन टीआई भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुच गई। दोनों ने दरवाजा खटखटाया और उच्चाधिकारियों कॉल कर उनके निर्देश पर जैसे ही दरवाजे कों तोड़ने लगे तभी महिला का पति अजय सिंह भी वहाँ पहुँच गया और पुलिसवालों को झुंझलाकर कहा कि हड़बड़ा क्यो रहे मैं दरवाजा खोल रहा हूँ। टीटीई दरवाजे के लॉक खोल अंदर घुस गया और दरवाजे को अंदर से लॉक कर दिया। करीब 15 बाद उसने दरवाजा खोला और बताया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली फंदे से उतारकर उसने प्रियंका को बेड पर लिटा दिया है। वही पास में उनकी बेटी भी बैठी थी।
इसके बाद महिला को अस्पताल रवानी किया गया डांटने पर टीटीई भी अस्पताल के लिए निकला लेकिन न तो वे सिम्स पहुचे और न जिला अस्पताल।
इनका लिखा नाम


