ब्रेकिंग

अरपा भैसाझार परियोजना के मुआवजा गफलत कांड में एसडीएम और सिचाई विभाग के 11 अधिकारी कर्मचारियों को बचाने पटवारी की बलि, एसडीएम और बाकी 10 बन गए जेंटलमैन

0 खेत नहर में गई 3 करोड़ 42 लाख का मुआवजा ले गया व्यापारी, किसान ठनठन गोपाल

0 कागज की इतनी अहमियत की दर दर लेकर भटक रहे किसान ये है सुशासन तिहार

बिलासपुर। 1131 करोड़ के अरपा- भैसाझार मुआवजा कांड में ब्लंडर भ्र्ष्टाचार और सरकार को करोड़ो का चूना लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी एसडीएम और सिंचाई विभाग के 11 अधिकारियों कर्मचारियों का कुछ नही बिगड़ा। इस कदर उत्ता धुर्रा सबकी मांग पूरी की गई कि एक पटवारी को बलि का बकरा बना शांति का हवन करा दिया गया। बताया जा रहा कि जिन किसानों की जमीनें नहर में गई उनके बजाय एसडीएम ने एक व्यापारी को 3.42 करोड़ दे दिया। जमीने नहर में गई मुआवजा भी नही मिला किसान आज तक मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जांच में एसडीएम समेत 11 अधिकारियों, कर्मचारियों को दोषी ठहराए जाने के बाद कलेक्टर, कमिश्नर सरकार को कार्रवाई के लिए पत्र लिख रहे पर सब बमबम है। सफाई अभियान में माहिर राजधानी के अफसरों का पाऊवा तो देखिए एक पटवारी को बर्खास्त कर मामले को शांत करने एसडीएम को यहाँ आरटीओ बनाकर बिठा दिया, लेकिन मीडिया ने गुड़ गोबर कर दिया।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries