ब्रेकिंग

सत्ता परिवर्तन के बाद नेताओ के पिछलग्गू रेत चोर मचा रहे प्रदेश भर में धमाल, बिलासपुर और राजिम के बाद अब राजनांदगांव में रेत माफियाओं ने ग्रामीणों पर की फायरिंग 2 घायल


0 मामला गाव के बीच नदी से रेत के अवैध उत्खनन का विरोध करने का

0 राजिम में रिपोर्टिंग करने पहुचे पत्रकारों पर फायरिंग मारपीट और दौड़

राजनांदगांव// सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ताधीशों से जुड़े बेलगाम रेत माफिया पूरे प्रदेश में धमाल मचा रहे है। बिलासपुर के बाद अब राजनांदगांव जिले के मोहड़ गांव में गोली चलने से मंगलवार को हड़कंप मच गया । मामला अवैधानिक रेत खनन के विरोध का है जिससे तैश में आकर रेत माफिया ने ग्रामीणों पर गोली चला दी। इस गोलीकांड में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 49 के मोहड़ गांव में कुछ लोग अवैध रेत खनन कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने विरोध कर माफियाओं को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान माफियाओं ने आपा खो दिया और सीधे गोली चला दी। गोली लगने से दो ग्रामीण घायल हो गए हैं। इनमें से एक की पहचान जितेंद्र साहू के रूप में हुई है।

ड्राइवर और जेसीबी ग्रामीणों के कब्जे में

गोली चलाने के बाद आरोपी माफिया के मौके से फरार होने के बाद भड़के ग्रामीणों ने ड्राइवर जेसीबी समेत पकड़ उसकी धुनाई भी की। जिन्हें मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ से बचा गाड़ी और चालक को थाना रवाना कर दिया।

पुलिस और प्रशासन हुआ सक्रिय

इस वारदात के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ड्राइवर और जेसीबी को पकड़ आरोपियों की तलाश में टीमें बना छापेमारी कर रही हैं।

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने मांग

रेत चोरों द्वारा की गई गोलीबारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जता आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है।

राजिम के पितई गढ़ में पत्रकारों पर फायरिंग

नेताओ के इन गुर्गों को कांनूंन तक का खौफ नही है, राजिम के पितईगढ़ गाव के अवैध रेत घाट पर चल रहे अवैध उत्खनन की रिपोर्टिंग करने पहुँचे पत्रकारों पर भी फायरिंग की गई उन्हें 3 किलोमीटर तक मारने भी दौड़ाया जिससे पत्रकारों की जान बचाकर भागने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

सरकार की हो रही छीछालेदर

पूरे प्रदेश भर से नेताओ के करीबियों द्वारा अवैध रेत खदान में वर्चस्व बनाने की जा रही दबंगई और गोलीबारी को लेकर कांनूंन व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे, पर नेताओ के पिछलग्गू है कि ठेकेदारी, सप्लाई, अवैध चखना दुकान, राशन दुकान हथियाने खुली दबंगई कर रहे है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries