ब्रेकिंग

ड्यू एंड क्लियर-3, मोपका राशन गफलत कांड, एक दुकान दो दिन से बंद दूसरा चालू, पेटी कांट्रेक्टर की तर्ज पर 4-4,5-5 उचित मूल्य की अनुचित दुकाने चला रहे दुकानदार

बिलासपुर। वार्ड नंबर 47 मोपका के उचित मूल्य की सरकारी दुकान चावल, शक्कर गफलत कांड की फजीहत के चलते दो दिन से बन्द है। बताया जा रहा कि इस दुकान के संचालक की और भी दुकानें है। सवाल यह उठ रहा कि जब पूरे कुँए में ही भंग पड़ी है तो क्या जांच और क्या कार्रवाई होगी।
CGDNA न्यूज की टीम ने उपभोक्ताओं की शिकायत पर मौके पर पहुँच मोपका राशन दुकान में गरीबो के चावल के नाम पर चल रहे गफलत की खबर प्रसारित की, इसके बाद दुकान संचालक ने कुछ लोगो से कॉल करा मांडवाली की कोशिश की पर बात नही बनी।
खबर से हुई फजीहत के बाद खाद्य नियंत्रक ने जांच कराने की बात कही इधर मंगलवार से सोसायटी का पट ही बन्द हो गया।
कार्डधारी गरीब राशन के लिए सुबह शाम सोसायटी के चक्कर काट रहे। बताया जा रहा कि इस दुकान के संचालक ने और भी सोसायटियों का काम पेटी कांट्रेक्टर की तर्ज पर दुसरो से ले रखा है, उनकी एक और दुकान सीपत रोड पर मोपका चौक के पहले है।


ये है नियम


नियम के मुताबिक एक संचालक एक ही सोसायटी के संचालन कर सकता है, लेकिन सत्ता शासन के नेताओ के जलवा जलाल के कारण उनके पिछलग्गुओं पर अफसर मेहरबान है, और कटकटाकर आंख मूंद लिए है, नतीजतन वे पेटी कांट्रेक्टर की तरह कईं कईं दुकाने चला रहे।

ये है खुल्ला आरोप

पीड़ित गरीब सोसायटी के चक्कर काट काटकर परेशान है, उनके राशन कार्ड पर ड्यू का सील लगा 3-3, 4-4 महीने से राशन न देने पर आवाज भी उठा रहे, पर न तो जनप्रतिधि उ की आवाज सुन रहे न अफसर…

00000
000000

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries