

0 सीएम और होम मिनिस्टर के पुतलों को जलने से नही बचा सकी पुलिस
0 बलरामपुर, लोहारिडीह समेत प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे अपराध को बनाया मुद्दा
बिलासपुर। कांग्रेस का पुतला पॉलिटिक्स हिट रहा। घण्टों नेहरू चौक पर डंटे रहने के बावजूद पुलिस बल पुतलों को जलने से नही रोक पाई। जवान हाथ मे पानी का बॉटल लिये पानी से तरबतर वर्दी के साथ कांग्रेसियों से पुतलों को लूटने जूझते रहे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर सोमवार को कांग्रेसजनों ने छत्तीसगढ़ की बदहाल कानून व्यवस्था के विरोध में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का नेहरू चौक में पुतला फूंक दिया।

कांग्रेसजन जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से हाथ मे कांग्रेस का झंडा व मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला लिये नारेबाजी करते नेहरू चौक पर पहुँचे। यहाँ पहुचे कांग्रेसजनों ने एक पुतले को फूक दिया सिग्नल ग्रीन होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक के कारण पुलिस को उन तक पहुचने में समय लगा फिर पुलिस कर्मियों ने पुतले पर बॉटल का पानी छिड़ककर आग को बुझा दिया।

इसके बाद पुलिसवाले निश्चिंत खड़े हो गये। कांग्रेस के नेता मीडिया को बाइट देने लगे सभी का ध्यान उधर ही रह गया तभी कांग्रेसियों के एकब समुह ने नगर निगम विकास भवन के सामने दूसरा पुतला फूंक दिया।झूमाझटकी के बीच जलते पुतले को बुझाने पानी डालने के चक्कर मे खुद अपनी वर्दी भीगा डाला।

