
0 श्रमिको में खुशी की लहर, अब चकाचक मनेगी दिवाली
0 2 महिने का पारिश्रमिक अभी भी दाबी

बिलासपुर। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा के हताश निराश ठेका श्रमिको को आखिरकार धनतेरस के एक दिन पहले सोमवार को दो माह के पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया। हालांकि दो माह का मेहनताना अभी भी बकाया है। एक साथ दो माह का वेतन मिलने पर श्रमिको ने आपस मे जमकर खुशियॉ मनाई।
सीजीडीएनए न्यूज़ ने ठेकेदार द्वारा हमेशा की तरह 4 माह का पारिश्रमिक रोकने और हिंदुओं के प्रमुख त्योहार दिवाली पर भी श्रमिको को पारिश्रमिक का भुगतान न करने को लेकर रविवार को प्रमुखता स खबर प्रकाशित किया था। इस खबर के बाद निगम के उच्चाधिकारियों ने इसे गम्भीरता से लेते हुए ठेकेदार से जवाब तलब कर श्रमिको को तत्काल दिवाली पूर्व भुगतान करने निर्देश दिया। इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को सुबह ठेकेदार ने बैंक पहुँचकर श्रमिको के खातों में उनके 2 माह के पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया। दोपहर करीब 2 बजे खाते में एक साथ 2 माह का मेहनतान का पैसा आने के मैसेज के बाद ठेका श्रमिको ने जमकर खुशियों मनाई।
सीजीडीएनए को दिया धन्यवाद
एक साथ दो माह के परिश्रमिक के खाते में आने के बैंक से आये मैसेज के बाद ठेका श्रमिको ने सीजीडीएनए के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

