

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में डबल मर्डर के आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।
गत 13 अक्टूबर को आरोपी कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर उनके शवों को सड़क पर फेंक दिया था। इस जघन्य हत्याकांड से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर को गिराने की मांग की थी। जनता की इस मांग पर प्रशासन ने आरोपी के घर पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा किया गया था।

सूरजपुर नगरपालिका और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने तड़के सुबह आरोपी के घर पर बुलडोजर चलावा उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान सूरजपुर के तहसीलदार समीर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो समेत पुलिस और प्रशासन का अमला मौजुद रहा गहमा गहमी के माहौल के बीच इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सम्भवतः छत्तीसगढ़ में इस तरह की यह दूसरी करवाई है, इसके पहले भी बिलासपुर के खमतराई में बर्बरतापूर्वक युवक की हत्या करने वाले आरोपियों के अवैध भवन को इसी तर्ज पर ढहवाया कर आरोपी अपराधियो को बड़ा सन्देश देने की पहल की गई थी।

