
0 दो दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने मोहलत
0 जवाब संतोषप्रद न होने पर की जाएगी कार्रवाई

बिलासपुर, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने गिरदावरी कार्य में लापरवाही के मामले में 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित एसडीएम ने जांच में विसंगति पाए जाने पर इन पटवारियों को नोटिस जारी कर दो दिनों में उनसे जवाब मांगा है। इनमें कोटा अनुविभाग के 9, बिल्हा के 9, तखतपुर के 42 और बिलासपुर के 11 पटवारियों को नोटिस थमाया गया है। ग्रामों में संबंधित पटवारियों के द्वारा किये गये गिरदावरी कार्य के भौतिक सत्यापन का निरीक्षण किया गया। इन तहसीलों के अधींन आने वाले विभिन्न ग्रामों में पटवारियों के किये गए गिरदावरी कार्य का भौतिक सत्यापन करने पर तखतपुर तहसील के गावो मोढ़े, गिरवीना माँछ, अचानकपुर गमजू, पेण्डी, उमरिया सल्टैया बाजार सिंधनपुरी, राजपूर टिदुलाडीट, टिंगीपुर, नेक्सा पचबटर टिकरी, चोरटा सिंघनपुरी, नगोई, खम्हरिया, दरी, पकरिया, हरदी, निगारबंद, बेलसरी चितावर अचानकपुर की गिरदावरी रिपोर्ट में फसल प्रविष्टि में त्रुटियां पाई गई। संबंधित ग्राम के हल्का पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से जवाब प्रस्तुत करने देतु निर्देशित किया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर संबंधित पटवारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।

