
0 यहां दम तोड़ दे रही करोड़ो की योजनाए
*0 ठेका कम्पनी और निगम स्टाफ ने कल मनाया सन्डे आज होगा काम*

बिलासपुर।इंजीनियरिंग और ठेकेदारी का बेजोड़ नमूना देखना हो तो बिलासपुर नगर निगम चले आइये। जहां इंडियन ह्यूम कम्पनी ने सड़क के महज फुट- डेढ़ फुट अंदर 20-25 इंची पानी का पाइप डाल रखा है। ऊपर से सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोकल ठेका फर्म के स्टाफ ने खोदमखोद मचा रखा है। जिसके एक्सीवेटर के बकेट के झटके से अमृत मिशन के पाइप लाइन का जोड़ खुला और शनिचरी से लेकर रपटा तक हरहर गंगे का माहौल दिखा।

ये संकेत है किसी बड़ी अनहोनी का क्योकि पूरे शहर में अमृत मिशन का काम मॉनिटरिंग के अभाव में ऐसा ही हुआ है।
इन तस्वीरों को आप खुस देखिए कैसे 24 घण्टे बाद भी शनिचरी को डुबाने वाला ये पाइप लाइन कैसे खुला पड़ा है, इतनी बड़ी घटना के बाद भी न सिर्फ इंडियन ह्यूम पाइप बल्कि नगर निगम के स्टाफ ने सन्डे मनाया काम नही लगाया।
उससे भी दुर्भाग्यजनक है निगम प्रशासन और बेलगाम ठेकेदारो की ठेकेदारी जिन्होंने छठ पूजा के सप्ताह भर पहले से इस व्यस्ततम शनिचरी बाजार के मुख्यमार्ग के किनारे की पट्टी को चौड़ीकरण के नाम पर खोदकर छोड़ दिया है।

कोई माईबाप नही
व्यस्यतम शनिचरी मार्ग को खोदकर छोड़ने के कारण यहाँ रोज जाम लग रहा क्योकि दोनों तरफ आधी सड़क तक दुकान वालो और फल ठेला वालो ने आधी सड़क घेर रखा है। रोज जाम लग रहा गम्भीर मरीज को ले जाने वाली एम्बुलेंस घण्टो जाम के कारण फंस रही मरीजो की जान पर बन आ रही कोई देखने वाला नही है।
खतरे में शहर-
शनिचरी में रविवार को जल प्रलय मचाने वाले इस खुले पाइप लाइन को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर की बड़ी आबादी किस कदर खतरे में है यदि इसी तरह किसी रिहायशी इलाके का भारी भरकम पाइप खुलता है और इस तरह जल सैलाब आता है तो क्या होगा।
क्या ठेका फर्मो पर होगी कार्रवाई
:
आज तक तो निगम प्रशासन ने किसी मामले में किसी गड़बड़झाला करने वाले ठेका फर्म या अपने स्टाफ पर कोई कार्रवाई तो की नही पर अमृत मिशन के पाइप लाइन के फटने या कहे ठेका फर्म के एक्सीवेटर से धक्का लगकर खुलने और शनिचरी से लेकर रपटा तक कमर और घुटने तक पानी भरने का ये गम्भीर और बड़ा मामला है। क्या निगम प्रशासन इस बड़ी लापरवाही पर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या पहले की तरह ही बमबम होगा ये बड़ा सवाल है। क्योंकि सवाल शहर के 6 लाख की आबादी पर मंडरा रहे खतरे का है।
पुराने सिस्टम से की गई सप्लाई
अमृत मिशन का पाइप लाइन फटने से टँकी के जरिये इलाके में सप्लाई करने वाला लाखो लीटर पानी तो भ गया। इसके बाद लालबहादुर शास्त्री स्कूल और अरपा चौपाटी हैपी स्ट्रीट के पम्पो से टँकी को भरकर इलाके में जलापूर्ति की गई।

