
बिलासपुर। इस शहर का कोई माईबाप नही लोग भी मेरी मर्जी कह आमरोड को घेर ले रहे है।
ये तस्वीर अरपापार सरकंडा जोरापारा महिमा चौक का है। आप खुद देखिए कैसे पड़ोसी के कार धोने से अपने दरवाजे पर आने वाले पानी को रोकने नई सीसी रोड पर बगल के रहवासी ने ब्रेकर बनवा इस आमरोड को दोनों तरफ बाँसड़ा लगा घेर दिया है। ताकि कोई इस सड़क पर न चले अब सवाल यह उठ रहा कि लोग आना-जाना कहा से करे। ऐसा नही है कि सड़क को घरेकर अपने और कार धोने वाले पड़ोसी के पानी को रोकने के लिए पड़ोसी द्वारा सीसी सड़क पर बनवाये गए इस सीमेंटेड बॉर्डर और सड़क को बांस लगाकर अवरूद्ध करने की खबर वार्ड पार्षद को नही है।
पर पता नही वे भी क्यो मौन साध रखे है l
[

