
0 तीन शक्षको ने फिर किया शिक्षा जगत को कलंकित
0 मामला जनकपुर विकासखंड के हाईस्कूल देवगढ़ का

बिलासपुर। 11 वी की छात्रा से गैंगरेप कर वीडयो बनाने और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर मनमानी करने के मामले में पुलिस ने 3 शिक्षको को हिरासत में ले लिया है। वही एक वन कर्मी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक पूरा मामला
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र का है।* यहाँजनकपुर विकासखंड के देवगढ़ के शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ 55 वर्षीय प्रिंसिपल अशोक कुमार कुशवाहा 50 वर्षीय लेक्चरर कुशल सिंह परिहार और 48 वर्षीय हेडमास्टर (CSC) रावेन्द्र कुशवाहा जनकपुर की एक कॉलोनी के किराए के मकान में रहते है। आरोप है कि तीनो शिक्षक लगभग 25 किलोमीटर दूर से यहां स्कूल में पढ़ने वाली 11 वी की छात्रा को गत 15 और 22 नवम्बर को अपने किराए के मकान में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। उनके साथ बहरासी में पदस्थ उनका डिप्टी रेंजर दोस्त बनवारी भी था।

इन आरोपियों ने गैंगरेप वीडियो बना लिया। जब पीड़िता ने घटना की शिकायत अपने परिजनों से करने की बात कही तो आरोपियों ने उसका वीडियो वायरल करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सेक्स के लिए ब्लैकमेल करने लगे। परेशान छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर रिपोर्ट लिखाने जनकपुर थाना पहुंचे। पुलिस ने तीनों आरोपी शिक्षकों को हिरासत में लिया है। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बस यही देखना बाकी था
अभी तक स्कूलों में शराबी गुरुजी के शराब पीकर लोटने और हंगामा मचाने की खबरे लगातार आ रही थी और अब शिक्षको द्वारा अपने डिप्टी रेंजर दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का गम्भीर मामला सामने आने से अभिभावकों की चिंता और गहरा गई है। सवाल यह उठ रहा कि फिर ऐसे गुरुजनों से विद्यार्थी क्या सीखेंगे। आवश्यकता इस बात की है कि सरकार ऐसे घटनाओं को रोकने कोई सख्त और कारगर कदम उठाए। ताकि इस तरह।की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लग सके।

