
0 विधायक की घुड़की के बाद भी ये हाल
0 न विधायक की नाराजगी का असर न सीएमएचओ के पत्र का

बिलासपुर। राष्ट्रीय योजना आयुष्मान को दरकिनार कर नकद का खेल खेलने को लेकर गत दिनों बेलतरा विधायक शुशांत शुक्ला ने अपोलो प्रबंधन को हड़काया था। इसके बाद सीएमएचओ ने भी अपोलो प्रबंधन को पत्र भेज जनप्रतिनिधियों की नाराजगी का हवाला दे तीन दिन के अंदर इसमे पंजीयन कराने हिदायत दी। पर अपोलो प्रबंधन ने आज तक सीएमएचओ को इसका जवाब तक नही दिया।

सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक अपोलो की ओर से इस सम्बंध में कोई जवाब नही आया है। उन्होंने अपोलो प्रबंधन को 3 दिन के अंदर आयुष्मान पोर्टल पर पंजीयन कराने पत्र भेजा था।

इस लेटरबाजी ने एक बार फिर जिले भर के निजी अस्पतालों पर नियंत्रण रखने वाले जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के हाल को उजागर कर दिया है। हालात यह है कि कोई सीएमएचओ की सुन ही नही रहा। इसकी मुख्य वजह लगातार उजागर हो रहे प्रकरणों में एक्शन न लेना है। एक अस्पताल में गलत उपचार के कारण राजधानी के अस्पताल में बच्चे का हाथ काटना पड़ा। एक निजी अस्पताल में मरीज के दाएं के बजाय बाए पैर का ऑपरेशन कर दिया गया ऐसे दर्जनो गड़बड़ियां सामने आए पर आज तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई जिसके कारण निजी अस्पताल संचालको में किसी का कोई खौफ ही नही।
यहां तक कोरोनाकाल के दौरान आये दर्जनों शिकायतों को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। आज तक किसी के खिलाफ कोई ही नही की गई।

