
0 मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम छतौना का
0 रजिस्ट्री डायवर्सन और नामांतरण कराने के बाद कब्जा लेने पहुँचा तब चला पता

बिलासपुर । एक ही जमीन को दो बार बेच कृषक से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने 9 साल बाद भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम छतौना के 36 वर्षीय कृषक राजेंद्र पिता कार्तिक साहू ने थाने में लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि उसने भिलाई वैशाली नगर और वर्तमान में यहाँ ग्रीन पार्क जरहभाटा में रहने वाले 37 वर्षीय एनोस प्रकाश पिता स्व. एन प्रकाश से ग्राम ग्राम छतौना पटवारी हल्का नंबर 37 के खसरा नंबर 1078/12 क में से 2205 स्क्वेयर फीट जमीन का 10 लाख रुपये में सौदा किया। गत 26.फरवरी 2015 को रजिस्ट्री डायवर्शन, नामांतरण भी करा लिया।
इसके बाद जब वह मौके पर जमीन का कब्जा लेने पहुँचा तो पता चला कि उक्त जमीन पर पूर्व से ही पवन तिवारी और गगन तिवारी का कब्जा है। आरोपी ने खसरा नंबर 1078/12 क रकबा 0.154 हैक्टेयर संपूर्ण जमीन को आरोपी पहले ही पवन तिवारी व गगन तिवारी को बेच चुका है ।
9 साल बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर फरार आरोपी एनोस प्रकाश को उसके भिलाई वैशाली नगर के किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया।

