
बिलासपुर। वार्ड नंबर 32 शहीद विनोद चौबे नगर के निर्दलीय प्रत्याशी तैयब ने कहा मैं नही मेरा काम बोल रहा, उन्होंने कहा कि अब जीता तो पूरा फोकस नई पीढ़ी और मक़्क़ताओ बहनों को स्वावलम्बी बनाने पर होगा।
मशीन छाप से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी तैयब हुसैन ने कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल के विकास कार्य को सामने रख कर मैं कांग्रेसः से बागी हो निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं! वार्ड के मतदाताओं का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है!
लोग खुद कह रहे है! कि 40 सालो में जो काम नही हुआ था! वो 10 साल में हुआ है! अगर मैं जीता तो अब पूरा फोकस नई पीढ़ी की शिखा पर होगा साथ ही उन्होंने कांग्रेस की डूबती नैय्या का हवाला दे नाविक बदलने
की नसीहत भी दी।
तैय्यब हुसैन,निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 23 शहीद विनोद चौबे नगर

