
0 अपनी जमीन नही बचा सके पटवारी क्षेत्रवासी कैसे करेंगे विश्वास
0 पूछने पर पटवारी ने जताई अनभिज्ञता, बोले कुछ नही बोलूंगा
0 कौन खा रहा दकानो का किराया,
0 8-8 हजार में दी गई है किराए पर दुकाने

मोपका चौक पर पटवारी कार्यालय की जमीन पर तन गई 10 दुकाने
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधनी बिलासपुर में जो न हो कम है। भूमाफियाओं ने मोपका चौक पर सालों से पटवारी कार्यालय के लिए आरक्षित जमीन पर 10 दुकाने बनवा किराए पर चढ़ा दी। पटवारी को खबर न निगम के जॉन कमिश्नर को इससे हास्यास्पद बात और क्या हो सकता है कि पटवारी खुद अपने कार्यालय के जमीन की रक्षा नही कर सकते तो आम जनता इनसे क्या उम्मीद करे।

ये कैसे किरायेदारी दुकान मालिक का नाम नही बता पा रहे किरायेदार
इस सम्बंध में पटवारी कार्यालय में पटवारी धनन्जय साहू से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने मौके पर पहुच कर जायजा लिया और इस निर्माण के सम्बंध में अनभिज्ञता जाहिर कर दी। आसपास के लोगो ने बताया कि यहाँ सालों से यह जमीन पटवारी कार्यालय के लिए आरक्षित है का बोर्ड लगा था। पंचायत काल मे इस जमीन पर दकानो का निर्माण शुरू हुआ फिर कोर्टबसे से लगने के बाद काम बंद हो गया। एरिया के नगर निगम में शामिल होने पर यहां फिर से निर्माण शुरू हुआ पूछने पर बताया गया कि निगम प्रशासन द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा। निर्माण पूरा होने के बक़द आबंटन किया जाएगा, पर निर्माण हो गया आबंटन हो गया न विज्ञापन प्रकाशित कराया गया न कुछ पता चला कि दुकाने आबंटित कर दी गई।
क्या कह रहे नागरिक
कौन खा रहा किराया
सवाल यह उठ रहा कि फिर पटवारी कार्यालय और जोन दफ्तर का क्या मतलब, कौन है जो इन दकानो को किराए पर चढ़ाकर हर माह इन दुकादारों से 8-8 हजार रुपये किराया लेकर कहा रहा।

