
0 विद्युत उपभोक्ताओं से कहा बिल का भुगतान न करे
0 कहा नही चाहिए ऐसा मीटर उखाड़कर ले जाइए, पुराना मैनुअल मीटर फिर से लगाइए

बिलासपुर।स्मार्ट मीटर लगने के बाद अनाप शनाप आ रहे बिल से आम जन में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई है! कांग्रेस नेता अमित तिवारी ने इसके विरोध में शनिवार को प्रेस क्लब में चर्चा करते हुए! आम उपभोक्ताओं से बिजली के बिल का भुगतान ना करने ओर इस जन आंदोलन में शामिल होने लोगो से आव्हान किया है!
कांग्रेस नेता श्री तिवारी ने कहा कि मैन्युअल मीटर को उखाड़ स्मार्ट लगाया जा रहा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद जिन घरों में 300-400 रुपये का बिल आता था आज 1500-2000 का बिल आ रहा जबकि बिजली उतनी ही जल रही।ऐसा मीटर नही चाहिए इसे उखाड़ कर ले जाइए ये जनांदोलन है अभियान है ये तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार और विद्युत वितरण कंपनी जाग नही जाती।

