
बिलासपुर। भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत एसईसीएल द्वारा शनिवार को
सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि कलेक्टर अवनीश कुमार शरण रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने की। समारोह में एसईसीएल में सेवाएँ दे रहे 100 सफाईकर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कलेक्टर श्री शरण ने स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एसईसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की साथ ही सफाई मित्रों की कल्याण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होनेअभियान को जन-जन तक पहुँचाने एसईसीएल के भूमिका की सराहना की और सभी को स्वच्छता को अपनाकर भारत को स्वच्छ और विकसित देश बनाने योगदान देने आव्हान किया।


वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने इस वर्ष की थीम के अनुरूप सभी को अपने स्वभाव एवं संस्कार में स्वच्छता को आत्मसात करने आव्हान किया।
कार्यक्रम में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता व श्रमदान की शपथ दिलाई।


कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, एसडीएम पीयूष तिवारी, एसईसीएल के निदेशक तकनीकी एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक कार्मिक बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन विशिष्ट अतिथि रहे।

एसईसीएल के जनसम्पर्क अधिकारी शनिश्चन्द्र ने बताया कि
संस्थान द्वारा 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही बच्चों में अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता की पाठशाला एवं नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
BILASPURApril 20, 2025न्यायधानी में दवाई, डॉ सब फैल अपोलो भी आया राडार पर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र ने कराया अपोलो प्रबन्धन और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर
UncategorizedApril 19, 2025कांग्रेस ने पकड़ लिया अपोलो का पिंड, 2 मई को लिंगियाडीह हॉस्पिटल से कलेक्ट्रेट तक न्याययात्रा और आमसभा का ऐलान
BILASPURApril 19, 20254 करोड़ का जोरा तालाब रखरखाव के अभाव में मैला गड्ढा में तब्दील, आसपास के रहवासियों का मच्छर और बदबू से जीना हुआ मुहाल, मार्निंग वाकर मुँह में रुमाल बांध कर रहे वॉक
BILASPURApril 18, 2025इलेक्ट्रिक आटो चालको ने बिठा दिया शहर के ट्रफिक व्यवस्था का भट्टा, पूछ रहे लोग आईटीएमएस, ट्रैफिक औऱ क्षेत्रीय पुलिस के बावजूद क्यों है ये हाल, क्यो लग रहे जाम…..