

बिलासपुर पुलिस वर्सेज प्रशासन कांड को लेकर पीड़ित नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा ने मंगलवार को अपने भाई और पिता के साथ प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस प्रसाशन पर तत्कालीन सरकंडा थानेदार और स्टाफ को बचाने व मामले से संबंधित आरोप पत्र प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अलावा आरटीआई के तीन आवेदनों की जानकारी माह भर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उपलब्ध ना कराने का आरोप लगाया।
इस दौरान उनके साथ उनके संघ के उपप्रांताध्यक्ष एवं महासचिव भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के समक्ष हुई बैठक में थानेदार तोपसिह नबरंग ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी भी मांगी। एसपी ने 3 दिन के अंदर झूठे एफआईआर को समाप्त करने आश्वासन भी दिया। स्थिति क्लियर न होने के कारण वे परीक्षा नहीं दे पा रहे, पुलिस प्रशासन या तो मामले को खत्म करे या फिर सही ढंग से जांच के लिए मामले से सम्बंधित दस्तावेज और आरटीआई में मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराए।

