
0 पार्किंग, खेल मैदान, प्रसाधन कुछ भी नहीं
0 छात्र नेताओं ने की ऐसे कालेजो के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बिलासपुर।अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध बृहस्पति बाजार के पास का पी एन एस कालेज सालों से 6 कमरों के मकान में संचालित है। इतना ही नही 121 विद्यार्थियों के स्ट्रेन्थ वाले इस कॉलेज में मूलभूत सुविधाओ तक का आभाव है। इससे आक्रोशित एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंप पीएनएस और अन्य ऐसे कालेजो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

छात्र नेताओं ने कहा कि इस कालेज में सुविधाओं का अभाव और समस्याओं का अंबार है, यहां न तो लेडिज बाथरूम है न वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था और न ही बच्चों के खेलने के लिए मैदान। तमाम कमियों के बावजूद छात्र छात्राओं से मनमाने तरीके से फीस वसूला जाता रहा और जा रहा।

उनकी मांग है कि कालेजो के नाम पर शिक्षा शिक्षा का धंधा करने वाले पीएनएस और अन्य ऐसे कालेजो का पंजीयन रद्द कर संचालको पर ठोस कार्रवाई की जाए। कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि जांच कमेटी का गठन कर ऐसे कालेजो की जांच कराई जाएगी और शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे कालेजो का पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
कुलसचिव को ज्ञापन सौंपने के दौरान बेलतरा विधानसभा के एनएसयूआई के अध्यक्ष विक्की यादव उपाध्यक्ष संजय साहु , छात्र नेता अवनीश पाण्डेय, छात्र प्रतिनिधि शुभम जायसवाल समेत अन्य छात्र नेता और छात्र मौजूद रहें ।
इन आरोपो में कितना दम
0 इस खबर के दौरान छात्र नेताओं पर पैसे न देने के कारण कीचड़ उछालने के आरोप लगे।
00 सवाल यह उठ रहे कि 20-25 साल में ये चेतना क्यो नही आई
000 छात्र नेता कहलाने वाले युवा नेता विद्यार्थियों के ज्वलंत समस्यों पर जागृत क्यो नही होते।
और सुलगते सवाल
0 सवाल यह उठ रहा कि क्या यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस बात का भान नही कि शहर में ऐसे कालेज चल रहे है।
00 सवाल यह भी है कि जांच की हुंकार भरने वाले अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव क्या शहर के कालेजो की व्यवस्था का जायजा लेने नही निकलते
000 और क्या उच्चशिक्षा भी ऐसे सांय-सायं ही चलेगी जहां देश का भविष्य कहलाने वाले राष्ट्र निर्माताओं के निर्माण की परिकल्पना की जा रही।
0000 और जब शहर के निजी कॉलेज का ये तो दूरस्थ अंचल के कालेजो का क्या हाल होगा ये बड़ा सवाल है।
और प्राचार्य ने कहा
एसके शर्मा, प्राचार्य पीएनएस कालेज विलासपुर,
छात्र नेता के आरोप, और मांग

